Prayagraj : ट्रिपलआईटी का दीक्षांत समारोह कल, 22 मेधावियों को मिलेगा पदक, 648 छात्रों को दी जाएंगी उपाधियां
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के 20वें दीक्षांत समारोह में 648 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संस्थान मेधावी विद्यार्थियों को 22 पदक भी प्रदान करेगा। समारोह शनिवार दोपहर 2:30 बजे झलवा परिसर के मुख्य सभागार में होगा।

विस्तार
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के 20वें दीक्षांत समारोह में 648 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संस्थान मेधावी विद्यार्थियों को 22 पदक भी प्रदान करेगा। समारोह शनिवार दोपहर 2:30 बजे झलवा परिसर के मुख्य सभागार में होगा। संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम मुख्य अतिथि होंगे। जेनकोवल स्ट्रेटेजिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के अध्यक्ष दीपक घैसास और मॉर्गन स्टेनली के उपाध्यक्ष कमलेश लाहोटी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। ट्रिपलआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. भीम सिंह समारोह को संबोधित करेंगे।

समारोह में 150 छात्राओं को मिलेंगी डिग्रियां
प्रो. सुतावने के अनुसार, इस बार 150 छात्राएं डिग्रियां प्राप्त करेंगी। समारोह में 440 स्नातक, 176 स्नातकोत्तर, एमटेक और पीएचडी की 4 दोहरी डिग्रियां, 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। 275 बीटेक (आईटी), 119 बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक संचार इंजीनियरिंग) और 46 बीटेक (बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स) के छात्रों को सत्र 2025 के लिए स्नातक डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा एमटेक, एमबीए एवं अन्य शाखाओं सहित 176 स्नातकोत्तर डिग्रियां दी जाएंगी।
शिखर अग्रवाल को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल सहित दो पदक
बीटेक (ईसीई) के छात्र शिखर अग्रवाल को इंस्टीट्यूट गोल्ड सहित दो स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। वहीं, बीटेक आईटी के लिए अंजलि सिंह, ईशान ओबेरॉय व रितेश कुमार गुप्ता, बीटेक (ईसीई) के लिए शिखर अग्रवाल, शुभांकित पांडे व प्रखर जैन, एमबीए के लिए प्रणय पांडे, स्नेहा अंबष्ठ व सत्यम त्रिपाठी, एमटेक आईटी के लिए आकृति सिंह, अनन्या गुप्ता व ऋषभ भारद्वाज, एमटेक (ईसीई) के लिए आयुष मौर्य, ऋषित कनौजिया व विशाल चौधरी को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। वहीं, प्रकृति वशिष्ठ, ईशान ओबेरॉय, सुकांक्षी शर्मा, सना तरन्नुम और जय मोरयानी को एंडोमेंट पदक प्रदान किए जाएंगे।
बीटेक में 98.4 फीसदी रहा प्लेसमेंट
संस्थान के निदेशक प्रो. सुतावने ने बताया कि 431 पंजीकृत बीटेक छात्रों में से 424 को सफलतापूर्वक प्लेसमेंट मिला। इससे 98.4 फीसदी की असाधारण प्लेसमेंट दर हासिल हुई। इन प्रस्तावों में 59 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ), छह महीने की ऑनसाइट उद्योग इंटर्नशिप के साथ 135 पूर्णकालिक रोजगार (एफटीई) और 96 विशिष्ट पूर्णकालिक पद शामिल थे। इसके अलावा 192 छात्रों को प्रदर्शन-आधारित एफटीई ऑफर मिले जिससे बैच के लिए कुल ऑफर की संख्या 482 हो गई। औसत कंपनी लागत (सीटीसी) 32 लाख प्रति वर्ष रही जिसमें औसत सीटीसी 26 लाख प्रति वर्ष थी।
एमटेक ईसीई में 93 फीसदी रहा प्लेसमेंट
प्रो. सुतावने के अनुसार 2025 के स्नातक वर्ग के एमटेक कार्यक्रम ने भी अच्छे परिणाम दिए। 122 में से 102 छात्रों को प्लेसमेंट मिला जो 84 फीसदी प्लेसमेंट दर दर्शाता है। एमटेक (आईटी) की प्लेसमेंट दर 83 फीसदी व एमटेक (ईसीई) की 93 फीसदी रही। एमटेक स्नातकों के लिए औसत सीटीसी 16.8 लाख प्रति वर्ष रही। इसके अलावा 35 छात्रों को उभरते निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आकर्षक वेतन पैकेज के साथ संकाय पदों की पेशकश की गई।