{"_id":"694667c0932a9b732505d1ee","slug":"two-cod-employees-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-a-scorpio-accident-took-place-on-new-yamuna-bridge-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार दो सीओडी कर्मचारियों की मौत, नए यमुना पुल पर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार दो सीओडी कर्मचारियों की मौत, नए यमुना पुल पर हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:39 PM IST
सार
Prayagraj Accident News : सीओडी कानपुर के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बाइक से प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे थे कि नए यमुना पुल के पास किसी मालवाहक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई।
विज्ञापन
दिलीप कुमार और राम आशीष शर्मा। फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा मंत्रालय के सैन्य प्रतिष्ठान सीओडी कानपुर के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा शनिवार को नए यमुना पुल के पास हुआ। दोनों बाइक से प्रयागराज जंक्शन पर कानपुर के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। नए यमुना ब्रिज के पास किसी मालवाहक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान करने के बाद घर पर सूचना दी तो कोहराम मच गया।
Trending Videos
कानपुर सीओडी में मैटेरियल असिस्टेंट राम आशीष शर्मा (48) पुत्र कोदई शर्मा और ऑफिस सुपरिटेंडेंट दिलीप कुमार (45) पुत्र शिव प्रसाद की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों रोज कानपुर से अपडाउन करते थे। बाइक जंक्शन पर खड़ी करने के बाद कानपुर ट्रेन से जाते थे और रात में लौटकर बाइक लेकर घर आते थे। शनिवार को भी कानपुर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए बाइक से प्रयागराज जंक्शन जा रहे थे। नए यमुना पुल के पास किसी मालवाहक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। पहचान करने के बाद पुलिस ने जब परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओडी कर्मचारियों की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर जुटे सीओडी छिवकी के कर्मचारी।
- फोटो : अमर उजाला।
छह माह पहले हुआ था स्थानांतरण
रामआशीष शर्म और दिलीप कुमार पहले सीओडी छिवकी में ही तैनात थे। छह माह पहले उनका स्थानांतरण कानपुर सीओडी में हो गया था। दोनों साथ में ही कानपुर से रोज अप डाउन करते थे। गोरखपुर के मूल निवासी राम आशीष नैनी के प्रेम नगर इलाके में परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बच्चे ( एक लड़का एक लड़की) हैं। वह सीओडी में सीनियर मैटेरियल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह दिलीप कुमार (45) पुत्र शिव प्रसाद मेजा प्रयागराज के रहने वाले थे और परिवार के साथ नैनी के चक बबुरा एडीए में रहते थे। इनको तीन बच्चे हैं और तीनों नाबालिग हैं। दुखद यह कि इनकी पत्नी की भी मौत तीन माह पहले हो गई थी।
रामआशीष शर्म और दिलीप कुमार पहले सीओडी छिवकी में ही तैनात थे। छह माह पहले उनका स्थानांतरण कानपुर सीओडी में हो गया था। दोनों साथ में ही कानपुर से रोज अप डाउन करते थे। गोरखपुर के मूल निवासी राम आशीष नैनी के प्रेम नगर इलाके में परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बच्चे ( एक लड़का एक लड़की) हैं। वह सीओडी में सीनियर मैटेरियल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। इसी तरह दिलीप कुमार (45) पुत्र शिव प्रसाद मेजा प्रयागराज के रहने वाले थे और परिवार के साथ नैनी के चक बबुरा एडीए में रहते थे। इनको तीन बच्चे हैं और तीनों नाबालिग हैं। दुखद यह कि इनकी पत्नी की भी मौत तीन माह पहले हो गई थी।
