Prayagraj : नीट की तैयारी कर रहे छात्र का फंदे से लटका मिला शव, अल्लापुर में रहता था प्रतापगढ़ का छात्र
अल्लापुर के बजरंग चौराहे के पास किराये के मकान में रहने वाले नीट की तैयारी कर रहे छात्र नीतीश कुमार (23) का शव शनिवार सुबह कमरे में फंदा पर लटका मिला। पुलिस को घटनास्थल से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला।
विस्तार
अल्लापुर के बजरंग चौराहे के पास किराये के मकान में रहने वाले नीट की तैयारी कर रहे छात्र नीतीश कुमार (23) का शव शनिवार सुबह कमरे में फंदा पर लटका मिला। पुलिस को घटनास्थल से तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला। हिंदी और इंग्लिश में लिखे सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगने के अलावा और कई बातें लिखी गई हैं। जाॅर्जटाउन पुलिस ने नोट को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, पुलिस सुसाइड नोट को लेकर कुछ भी बोलने से इन्कार कर रही है।
मूलरूप से प्रतापगढ़ के रानीगंज बरा निवासी नीतीश कुमार पिछले करीब दो महीने से अल्लापुर के बजरंग चौराहे के पास कुल्लू मार्केट में किराये के कमरे में रहता था। वह सिविल लाइंस स्थित एक अस्पताल में पार्ट-टाइम नौकरी के साथ ही नीट की तैयारी भी कर रहा था। शुक्रवार रात परिजनों ने नीतीश को कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उससे बात नहीं हो सकी।
इससे घबराकर चाचा और भतीजी शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे उसके कमरे पर पहुंचे, पाया कि कमरे का दरवाजा खुला है और अंदर पंखे के चुल्ले में फंदे पर नीतीश लटका है। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे फंदे से उतार कर एसआरएन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि नीतीश पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। पिता विजय बहादुर लेखपाल पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जॉर्जटाउन थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
कैंट के राजापुर में रजनीश मिश्रा (35) उर्फ मोनू का कमरे में संदिग्ध हालत में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवाया। कैंट थाना प्रभारी सुनील कनौजिया ने बताया कि रजनीश मूल रूप से प्रतापगढ़ के कुंडा गांव के भदरी तिलहनपुर रजकपुर में रहता था। वह पिछले कई महीने से राजापुर में किराये के मकान में रहकर टैटू बनाने का कार्य करता था। शुरुआती जांच में हार्ट-अटैक की बात सामने आ रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा।
