सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Two times more cameras will be installed in Mahakumbh as compared to Kumbh 2019

Prayagraj : महाकुंभ में कुंभ 2019 की तुलना में लगेंगे दो गुना अधिक कैमरे, एआई तकनीक का भी होगा इस्तेमाल

अमर उजला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 01 Mar 2024 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इस संबंध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि कुंभ- 2019 की तुलना में महाकुंभ -2025 में मेला क्षेत्र में दो गुना अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके तहत 950 कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र को कवर किया जाएगा।

Two times more cameras will be installed in Mahakumbh as compared to Kumbh 2019
संगम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ -2025 में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सर्विलांस को और बेहतर बनाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का उच्चीकरण किया जाएगा। इसके लिए आईआईटी कानपुर से कराए गए अध्ययन के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया गया है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बृहस्पतिवार को इसकी समीक्षा की। आईट्रिपलसी के उच्चीकरण के संबंध में आईआईटी कानपुर से कराए गए तकनीकी अध्ययन को आधार बनाकर प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

loader
Trending Videos


कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इस संबंध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी। बताया कि कुंभ- 2019 की तुलना में महाकुंभ -2025 में मेला क्षेत्र में दो गुना अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके तहत 950 कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इसमें 120 पार्किंग लाट्स भी शामिल किए जाएंगे। कैमरों से बेहतर फीड लेने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स का प्रयोग किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इससे बेहतर भीड़ प्रबंधन का आकलन किया जा सकेगा। इस मॉडल का प्रयोग करके प्रशासन को अधिक भीड़भाड़ वाली जगह से लोगों को समय रहते सुरक्षित निकालने और अधिक भीड़भाड़ वाली सड़कों पर बेहतर यातायात व्यवस्था करने में आसानी होगी। इस मॉडल को फूल प्रूफ बनाने के लिए पहले से ही ड्राई रन चलाया जाएगा। हर प्रकार की एरर टेस्टिंग की जाएगी, ताकि महाकुंभ के दौरान किसी भी तरह की समस्या ना आए।

कॉल सेंटर का भी होगा विस्तारीकरण

आईट्रिपलसी में चल रहे कॉल सेंटर का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके तहत कॉल सेंटर को 30 से बढ़ाकर उसे 50 सीटर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यूइंग केंद्रों को दो से बढ़ाकर चार करने का प्रस्ताव रखा गया है। आईट्रिपलसी तथा मॉडर्न कंट्रोल रूम पुलिस लाइन के अतिरिक्त झूंसी एवं अरैल क्षेत्र में भी एक-एक व्यूइंग केंद्र बनाए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed