{"_id":"68aefcb3f5b28d88c105f796","slug":"upessc-advertisement-for-assistant-professor-b-ed-cancelled-for-the-second-time-will-issue-fresh-notification-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPESSC : असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड का विज्ञापन दूसरी बार निरस्त, आयोग नए सिरे से जारी करेगा नोटिफिकेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPESSC : असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड का विज्ञापन दूसरी बार निरस्त, आयोग नए सिरे से जारी करेगा नोटिफिकेशन
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 27 Aug 2025 06:10 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा जारी किए गए विज्ञापन को भी तकनीकी कारणों से निरस्त दिया है।
विज्ञापन
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग, UPESSC
- फोटो : X(@upesscprayagraj)
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए दोबारा जारी किए गए विज्ञापन को भी तकनीकी कारणों से निरस्त दिया है। आयोग जल्द ही नए सिरे से विज्ञापन जारी कर तीसरी बार आवेदन लेगा।
Trending Videos
विज्ञापन संख्या-51 के तहत विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने वर्ष 2022 में विज्ञापन जारी किया था जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पद शामिल थे और 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए गए थे। बाद में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में समायोजित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के पदों का विज्ञापन निरस्त करते हुए 23 मई 2025 को इन पदों पर भर्ती के लिए नए सिरे से दोबारा आवेदन मांगे और 16 व 17 अप्रैल 2025 को शेष 910 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा भी करा ली गई। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड की लिखित परीक्षा जल्द ही होगी लेकिन आयोग ने दूसरी बार भी विज्ञापन निरस्त कर दिया।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ही आयोग ने एनसीटीई के मानकों के अनुरूप असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के पदों पर भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे थे लेकिन दूसरी बार जारी किए गए विज्ञापन में भी अर्हता को लेकर कुछ विसंगति रह गई और अर्हता संबंधी तकनीकी कारणों से आयोग को दूसरी बार विज्ञापन निरस्त करना पड़ा। आयोग के सचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एनसीटीई रेगुलेशन, 2014 के अनुसार संशोधित विज्ञापन जारी करने का निर्णय लिया गया है।