सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UPESSC prepare portal of requisition in a month, format sought from Higher and Secondary Education Department

UPESSC : आयोग एक महीने में तैयार कर लेगा अधियाचन का पोर्टलउच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से मांगा प्रारूप

अविनाशी श्रीवास्तव, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 08 Oct 2025 06:07 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक महीने में अधियाचन पोर्टल तैयार कर लेगा। इसके लिए उसने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से दो दिनों में अधियाचन का प्रारूप मांगा है। 

विज्ञापन
UPESSC prepare portal of requisition in a month, format sought from Higher and Secondary Education Department
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग, UPESSC - फोटो : X(@upesscprayagraj)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक महीने में अधियाचन पोर्टल तैयार कर लेगा। इसके लिए उसने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से दो दिनों में अधियाचन का प्रारूप मांगा है। दो साल पहले गठित आयोग ने अभी तक कोई भर्ती नहीं की है और न ही आवेदन मांगा है। इससे प्रतियोगियों में नाराजगी है और वे आंदोलन की राह पर हैं। इस बीच प्रो.कीर्ति पांडेय के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आयोग में गतिरोध और बढ़ गया है।

Trending Videos


इस माहौल के बीच अधियाचन पोर्टल के लिए प्रयास किए जाने से नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद नई भर्तियों के लिए भी प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जगी है। आयोग सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के अलावा माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती करेगा। आयोग व्यावसायिक संस्थानों एवं अटल आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


सचिव ने अधियाचन प्रक्रिया पर की चर्चा

आयोग के सचिव मनोज कुमार ने सोमवार को संबंधित विभागों के अफसरों संग बैठक की। इसमें उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.अमित भारद्वाज समेत संबंधित विभागों के अफसर रहे। बैठक में शिक्षकों के रिक्त पदाें के साथ अधियाचन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोग ने पोर्टल के माध्यम से अधियाचन लेने का निर्णय लिया है। बैठक में पोर्टल के प्रारूप पर भी निर्णय लिया गया। अब एनआईसी की मदद से इसे तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

सचिव मनोज कुमार ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भर्ती से संबंधित नियमावली एवं अधियाचन का प्रारूप तैयार कर लिया है। उनसे एक-दो दिनों में प्रारूप मांगा गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल तैयार करने में भी संबंधित विभाग सहयोग करेंगे। सचिव का कहना है कि अक्तूबर अंतिम सप्ताह तक पोर्टल तैयार कर लेने की योजना है। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से अधियाचन लिए जाएंगे।

इसी वर्ष पहला विज्ञापन निकालने का प्रयास

दो साल में कोई भर्ती नहीं कर पाने से आयोग पर दबाव बढ़ गया है। ऐसे में आयोग की पूरी कोशिश है कि दिसंबर तक नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भर्ती की नियमावली तैयार कर ली गई है। इन्हें कॉलेजों से रिक्त पदों का विवरण मंगा लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आयोग का पोर्टल तैयार होने के बाद इन दोनों विभागों की ओर से अधियाचन भेज दिया जाएगा। सचिव का कहना है कि इसके बाद तत्काल बाद विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए जाएंगे।

आयोग की बैठक आज

गतिरोध के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बुधवार को बैठक होगी। कार्यवाहक अध्यक्ष सुचित कुमार की अगुवाई में यह पहली बैठक होगी। आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साक्षात्कार के साथ प्रवक्ता भर्ती परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। अन्य प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं के भी स्थगित होने की आशंका बन गई है। इसके विरोध में प्रतियोगी लगातार आंदोलनरत हैं। जिला प्रशासन की पहल पर आयोग के सचिव के साथ प्रतियोगियों की बात हुई है। इसके अलावा एडीएम सिटी ने सचिव से वार्ता की है। प्रतियोगियों के ज्ञापन के साथ आयोग की ओर से भी शासन में पत्र भेजकर भर्ती परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश मांगे गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed