सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Yash Dayal suddenly left for Delhi on RCB's call, fans who reached his home to meet him returned disappointed

Prayagraj : RCB के बुलावे पर अचानक दिल्ली रवाना हुए यश दयाल, मिलने के लिए घर पहुंचे प्रशंसक मायूस होकर लौटे

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sat, 07 Jun 2025 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) को जीत दिलाने वाले प्रयागराज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। करबला स्थित घर पर प्रशंसक पहुंचे तो यश के पिता चंद्रपाल ने बताया कि वह निजी कारणों से दिल्ली गया है।

Yash Dayal suddenly left for Delhi on RCB's call, fans who reached his home to meet him returned disappointed
यश दयाल - फोटो : IPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) को जीत दिलाने वाले प्रयागराज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल शुक्रवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। करबला स्थित घर पर प्रशंसक पहुंचे तो यश के पिता चंद्रपाल ने बताया कि वह निजी कारणों से दिल्ली गया है। वहां से लौटते ही उसकी आपसे मुलाकात कराऊंगा। देर शाम तक यश के घर पर लोग पहुंचते रहे।

loader

शहर आने पर बृहस्पतिवार को यश दयाल का जोरदार स्वागत किया गया था। महीनों बाद घर लौटे यश का मां राधा दयाल ने आरती उतारकर अभिनंदन किया था। रिश्तेदार, दोस्त और प्रशंसक देर शाम तक उनके घर पहुंचते रहे। प्रयागराज एयरपोर्ट पर परिजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ यश का स्वागत किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

काफी दिन बाद घर पहुंचने पर यश ने कहा था कि घर की नींद और मां के हाथ का खाना दुनिया में कहीं नहीं मिलता। मां के बनाए स्वादिष्ट खाने का लुत्फ लेते हुए यश ने परिजनों और दोस्तों से मुलाकात की थी। उन्होंने आईपीएल के रोमांचक अनुभव भी साझा किए।

अंकल प्लीज... यश भैया से मिलवा दीजिए

शुक्रवार को शहर के नन्हें खिलाड़ी भी यश से मिलने पहुंच गए। यश के पिता से उन्होंने कहा कि अंकल प्लीज...यश भैया से मिलवा दीजिए। इस पर यश के पिता ने कहा कि बेटा परेशान मत हो...यश भैया आएंगे तो मैं खुद कह दूंगा की आपसे पहले मिल लें।




विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed