Prayagraj : दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, बकाया 500 रुपये देने के बहाने बुलाया था
प्रयागराज-जौनपुर सीमा पर स्थित सरायममरेज थाना क्षेत्र के सोरो गांव में बुलाकर शनिवार को जौनपुर निवासी शुभम तिवारी (22) की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इससे पहले उसे पीटा भी गया।

विस्तार
प्रयागराज-जौनपुर सीमा पर स्थित सरायममरेज थाना क्षेत्र के सोरो गांव में बुलाकर शनिवार को जौनपुर निवासी शुभम तिवारी (22) की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इससे पहले उसे पीटा भी गया। आक्रोशित परिजनों ने तीन घंटे तक शव नहीं उठने दिया। 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन पर वह शांत हुए। इसके बाद शाम चार बजे के करीब शव मोर्चरी भेजा गया।

शुभम जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित पूरेलाल नीभापुर गांव का रहने वाला था। पड़ोस में रहने वाला पवन तिवारी उसका दोस्त है। उसने सरायममरेज पुलिस को बताया कि शुभम के 500 रुपये पड़ोस के गांव सिकरा साहनी निवासी शिवम चौधरी पर बकाया थे। आरोप लगाया कि शनिवार को उसने फोन कर रुपये मांगे तो शिवम ने उसे जनपदीय सीमा पर स्थित सरायममरेज के सोरो गांव में खेलकूद मैदान के पास बुलाया।
दोनों बाइक से दोपहर करीब 12 बजे बरियारामपुर से नीभापुर जाने वाले मार्ग से होते हुए मैदान के पास पहुंचे। आरोप है कि वहां शिवम के जानने वाले करीब आधा दर्जन युवक मौजूद थे। काफी देर तक वह शुभम से बातचीत करते रहे और अचानक गालीगलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। यह देख उसने शुभम को लेकर भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी युवकों ने खदेड़कर शुभम पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बकौल पवन, वहां से किसी तरह भागकर उसने सूचना दी तो डायल 112 और फिर सरायममरेज पुलिस पहुंची। हालांकि, तब तक उसके दोस्त की मौत हो चुकी थी।
सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाना चाहा तो परिजनों ने विरोध कर दिया। उनका कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक वह शव नहीं उठने देंगे। इसके बाद फूलपुर, हंडिया थाने की फोर्स लेकर पुलिस अफसर भी पहुंच गए। हत्यारों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन शांत हुए और तब तीन घंटे बाद शव मोर्चरी भिजवाया जा सका।
युवती को लेकर विवाद की भी चर्चा
घटना के पीछे परिजनों व दोस्तों ने 500 रुपये का विवाद बताया है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवती को लेकर विवाद की भी चर्चा रही। आरोप है कि आरोपी युवक शुभम से एक युवती को लेकर रंजिश रखते थे। फिलहाल पुलिस अफसरों का कहना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। यह बात भी सामने आई है कि मृतक पर मारपीट व एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज था।
युवक के पिता की तहरीर पर पांच आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। आशंका है कि ज्यादा खून बह जाने के चलते युवक की मौत हुई है। आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। - कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर