{"_id":"69751421b9fea55c09038c24","slug":"a-new-power-station-will-be-built-in-shahjahapur-proposal-sent-to-the-government-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-149408-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: शहजादपुर में बनेगा नया बिजलीघर, शासन को भेजा प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: शहजादपुर में बनेगा नया बिजलीघर, शासन को भेजा प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अकबरपुर के हृदय स्थल कहे जाने वाले शहजादपुर कस्बे को अब बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने वाली है। पावर कॉरपोरेशन ने शहजादपुर में तीन करोड़ रुपये की लागत से नये बिजली घर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। बिजनेस प्लान के तहत यह प्रस्ताव शासन को मंजूरी और बजट के लिए भेज दिया गया है।
वर्तमान में शहजादपुर कस्बे की लगभग 20 हजार की आबादी को मरैला बिजली घर से आपूर्ति दी जा रही है। मरैला बिजली घर से पहले ही 15 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने के कारण मुख्य सप्लाई बार-बार ठप हो जाती है, जिससे घंटों बिजली गुल रहती है। 1994 में जिले के गठन के बाद आबादी तेजी से बढ़ी है। लंबी लाइनों और पुराने संसाधनों के कारण अब मौजूदा उपकेंद्र लोड नहीं संभाल पा रहे हैं। शहजादपुर के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने बिजली संकट को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई थी। अकबरपुर डिवीजन में अभी पटेलनगर और एलआईसी बिजली घर संचालित हैं, लेकिन शहजादपुर के लिए अलग व्यवस्था न होने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शासन से हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नया बिजली घर बनने से कस्बे की सप्लाई मरैला से हटकर सीधे शहजादपुर से जुड़ जाएगी, जिससे बिजली आपूर्ति अधिक सुचारू और स्थिर होगी।
कुटीर उद्योग धंधों को मिलेगी रफ्तार
शहजादपुर में बड़ी संख्या में कुटीर उद्योग संचालित होते हैं। गर्मी शुरू होते ही इन उद्योगों को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। जिससे उत्पादन और व्यापार दोनों प्रभावित होते हैं। नया बिजली घर स्थापित होने से इन कुटीर उद्योगों को चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। व्यापारियों का मानना है कि बिजली की समस्या दूर होने से शहजादपुर का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा।
शहजादपुर में नये बिजली घर की स्थापना की जाएगी। बिजनेस प्लान के तहत इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बजट स्वीकृत होते ही बिजली घर के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
- रजनीश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता
Trending Videos
वर्तमान में शहजादपुर कस्बे की लगभग 20 हजार की आबादी को मरैला बिजली घर से आपूर्ति दी जा रही है। मरैला बिजली घर से पहले ही 15 से अधिक गांव जुड़े हुए हैं। गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने के कारण मुख्य सप्लाई बार-बार ठप हो जाती है, जिससे घंटों बिजली गुल रहती है। 1994 में जिले के गठन के बाद आबादी तेजी से बढ़ी है। लंबी लाइनों और पुराने संसाधनों के कारण अब मौजूदा उपकेंद्र लोड नहीं संभाल पा रहे हैं। शहजादपुर के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने बिजली संकट को लेकर कई बार शिकायत दर्ज कराई थी। अकबरपुर डिवीजन में अभी पटेलनगर और एलआईसी बिजली घर संचालित हैं, लेकिन शहजादपुर के लिए अलग व्यवस्था न होने से उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शासन से हरी झंडी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नया बिजली घर बनने से कस्बे की सप्लाई मरैला से हटकर सीधे शहजादपुर से जुड़ जाएगी, जिससे बिजली आपूर्ति अधिक सुचारू और स्थिर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुटीर उद्योग धंधों को मिलेगी रफ्तार
शहजादपुर में बड़ी संख्या में कुटीर उद्योग संचालित होते हैं। गर्मी शुरू होते ही इन उद्योगों को अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। जिससे उत्पादन और व्यापार दोनों प्रभावित होते हैं। नया बिजली घर स्थापित होने से इन कुटीर उद्योगों को चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। व्यापारियों का मानना है कि बिजली की समस्या दूर होने से शहजादपुर का औद्योगिक परिदृश्य पूरी तरह बदल जाएगा।
शहजादपुर में नये बिजली घर की स्थापना की जाएगी। बिजनेस प्लान के तहत इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बजट स्वीकृत होते ही बिजली घर के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
- रजनीश श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता
