{"_id":"69751532dbc727238c0b5b95","slug":"voting-is-the-biggest-strength-of-democracy-sdm-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-149442-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है मतदान: एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है मतदान: एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आलापुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से एक दिन पूर्व शनिवार को तहसील क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसडीएम सुभाष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से बैंड-बाजे व बैंजे की धुनों के साथ करीब तीन किलोमीटर पैदल मार्च कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। प्रत्येक मतदाता का वोट देश के भविष्य को दिशा देता है। तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता और अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने में बीएलओ और सुपरवाइजरों की भूमिका अहम है। जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा, नायब तहसीलदार हुबलाल, कमलेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार वर्मा, अरविंद कुमार,बीएलओ सुरेश यादव, ललिता, सीमा देवी, दिव्या कीर्ति आदि मौजूद रहीं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
दिलाई गई शपथ
भीटी (अंबेडकर नगर) । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भीटी कस्बा स्थित दुर्गा जी ग्रामोदय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई। जागरूकता कार्यक्रम के तहत तहसीलदार राज कपूर, नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा राजस्व निरीक्षक समेत तहसील कर्मियों ने छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली। एसडीएम ने तहसील परिसर में छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए शपथ दिलाई।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
हंसवर। शनिवार को हंसवर में थाना प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने थाने के पुलिसकर्मियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
Trending Videos
दिलाई गई शपथ
भीटी (अंबेडकर नगर) । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भीटी कस्बा स्थित दुर्गा जी ग्रामोदय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई। जागरूकता कार्यक्रम के तहत तहसीलदार राज कपूर, नायब तहसीलदार कौशल कांत मिश्रा राजस्व निरीक्षक समेत तहसील कर्मियों ने छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकाली। एसडीएम ने तहसील परिसर में छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए शपथ दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
हंसवर। शनिवार को हंसवर में थाना प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने थाने के पुलिसकर्मियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
