{"_id":"686f9570cb7db8d2e70209f6","slug":"anti-corruption-team-caught-revenue-inspector-red-handed-taking-bribe-in-ambedkar-nagar-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar: एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, शिकायत पर पहुंची थी टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar: एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, शिकायत पर पहुंची थी टीम
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 10 Jul 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। टीम शिकायत पर पहुंची थी। पहले से बनाए गए प्लान के तहत पैसे लेते ही उसे पकड़ लिया।

Arrest
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक जलालपुर तहसील में कार्यरत है। टीम उसे अपने साथ ले गई है। 40 दिन में घूसखोरी का यह दूसरा मामला तहसील में पकड़ा गया है।

Trending Videos
शिकायतकर्ता विपिन मौर्य निवासी उसरहा ने बताया कि उनका मामला धारा 24 पत्थरनसब (भूमि विवाद) के तहत विचाराधीन है। राजस्व निरीक्षक भुवन प्रताप ने मामले की कार्रवाई के बदले 10 हजार रुपये की घूस मांग की थी। पैसे देने में असमर्थता जताने के बाद भी राजस्व निरीक्षक मानने को तैयार नहीं था। इस पर विपिन मौर्य ने एंटी करप्शन विभाग अयोध्या से शिकायत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दोपहर करीब 3.00 बजे जलालपुर तहसील परिसर में ही निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। निरीक्षक ने तहसील की दूसरी मंजिल पर विपिन को बुलाकर रिश्वत ली थी। इसके बाद दोनों तहसील के पीछे लेखपाल कक्ष संघ के पास पहुंचे, यहीं से टीम ने उसे उठा लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक टीम राजस्व निरीक्षक को गिरफ्त में लेकर वहां से निकल पड़ी।
इसके बाद कोतवाली अकबरपुर पहुंचकर मामले में लिखा-पढ़ी शुरू की। देर शाम को मुकदमा दर्ज कराने के बाद टीम राजस्व निरीक्षक को लेकर रवाना हो गई। इस कार्रवाई से तहसील परिसर में खलबली मच गई। एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि लिखित सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।