{"_id":"692891c177e84876ec0ef56e","slug":"barabanki-accident-and-bomb-scare-delay-trains-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-146091-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: बाराबंकी हादसे और बम की अफवाह से ट्रेनें हुईं लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: बाराबंकी हादसे और बम की अफवाह से ट्रेनें हुईं लेट
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
बाराबंकी हादसे और बम की अफवाह से ट्रेनें हुईं लेट
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। बाराबंकी में हुए हादसे व बम की सूचना पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान यात्री मोबाइल पर ट्रेनों की स्थिति तो कई पूछताछ केंद्र पर जानकारी लेते नजर आए।
अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को अप एंड डाउन की करीब 18 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिला, बुजुर्ग और बच्चों को हुई।
हाल यह है कि सीट मिलना तो दूर कदम रखने तक की जगह नहीं है। किसी को बनारस तो किसी को पटना जाना था, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान कर दिया। ट्रेन नंबर 13010 दून एक्सप्रेस चार घंटा सात मिनट, ट्रेन नंबर 14853 मरुधर एक्सप्रेस चार घंटा, अप एंड डाउन की ट्रेन नंबर 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस तीन घंटा 15 मिनट व ट्रेन नंबर 13307 तीन घंटा, ट्रेन नंबर 15933 एक घंटा 15 मिनट, ट्रेन नंबर 04217 लखनऊ इंटरसिटी एक घंटा व अन्य ट्रेनें देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि बाराबंकी हादसा व बम की सूचना पर कुछ ट्रेनें देरी से स्टेशन पहुंची हैं। इसके लिए यात्रियों को पल पल की जानकारी दी जा रही है।
Trending Videos
अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को अप एंड डाउन की करीब 18 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी महिला, बुजुर्ग और बच्चों को हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल यह है कि सीट मिलना तो दूर कदम रखने तक की जगह नहीं है। किसी को बनारस तो किसी को पटना जाना था, लेकिन ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान कर दिया। ट्रेन नंबर 13010 दून एक्सप्रेस चार घंटा सात मिनट, ट्रेन नंबर 14853 मरुधर एक्सप्रेस चार घंटा, अप एंड डाउन की ट्रेन नंबर 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस तीन घंटा 15 मिनट व ट्रेन नंबर 13307 तीन घंटा, ट्रेन नंबर 15933 एक घंटा 15 मिनट, ट्रेन नंबर 04217 लखनऊ इंटरसिटी एक घंटा व अन्य ट्रेनें देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि बाराबंकी हादसा व बम की सूचना पर कुछ ट्रेनें देरी से स्टेशन पहुंची हैं। इसके लिए यात्रियों को पल पल की जानकारी दी जा रही है।