{"_id":"69289634bed88581110c6c00","slug":"typhoid-test-and-widal-test-stopped-current-running-in-machines-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-146039-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: टायफाइड जांच व विडाल टेस्ट ठप, मशीनों में दौड़ रहा करंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: टायफाइड जांच व विडाल टेस्ट ठप, मशीनों में दौड़ रहा करंट
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
सीएचसी नगपुर में वाटर कूलर में करंट दौड़ने की चेतावनी का चिपका हुआ पोस्टर।
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नगपुर में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदलते मौसम के साथ बढ़ रहे बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों के लिए अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। पिछले एक सप्ताह से टाइफाइड जांच की किट उपलब्ध न होने से मरीजों को निजी लैब का सहारा लेना पड़ रहा है। एक्सरे कक्ष की सीलन और मशीनों में दौड़ता करंट सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
सरकारी अस्पताल में एक रुपये की पर्ची पर सस्ती जांच की उम्मीद लेकर आने वाले मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। किट की कमी के कारण उन्हें बाहर से 200 रुपये का टाइफाइड टेस्ट और 100 रुपये का विडाल टेस्ट कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजन में इस बात को लेकर नाराजगी है कि सरकारी अस्पताल में बुनियादी जांच तक उपलब्ध नहीं है।
आपातकालीन स्थिति में उपयोगी अग्निशमन यंत्र धूल फांक रहे हैं। बताया गया कि कई वर्षों से इनकी सर्विसिंग नहीं हुई है और ये कबाड़ की तरह पड़े हैं। मरीजों का कहना है कि उन्हें जांच के साथ-साथ दवाइयां भी बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा है। नसोपुर निवासी निर्मला देवी ने बताया कि बुखार होने पर उनकी पुत्री की टाइफाइड जांच अस्पताल में नहीं हो सकी। राजकमल निवासी शिवपाल ने खांसी का सिरप उपलब्ध न होने की शिकायत की।
चेतावनी पोस्टर चस्पा कर दी चेतावनी
अस्पताल के एक्सरे कक्ष की स्थिति भी बदतर है। कमरों में भारी सीलन के कारण एक्सरे मशीन में करंट दौड़ने की शिकायत है, जिससे मरीजों और तकनीशियनों दोनों की जान को खतरा बना हुआ है। वहीं, मरीजों के लिए लगाए गए वाटर कूलर की हालत भी खराब है। अस्पताल प्रशासन ने खुद एक पोस्टर चस्पा कर चेतावनी दी है कि वाटर कूलर में करंट दौड़ रहा है।
किया गया है पत्राचार
आवश्यक सामग्री और उपकरणों की कमी को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है। उन्होंने जल्द समाधान की उम्मीद जताई। (सीएचसी अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश इस समय अवकाश पर हैं।
डॉ. भास्कर, प्रभारी अधीक्षक
Trending Videos
सरकारी अस्पताल में एक रुपये की पर्ची पर सस्ती जांच की उम्मीद लेकर आने वाले मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। किट की कमी के कारण उन्हें बाहर से 200 रुपये का टाइफाइड टेस्ट और 100 रुपये का विडाल टेस्ट कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजन में इस बात को लेकर नाराजगी है कि सरकारी अस्पताल में बुनियादी जांच तक उपलब्ध नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपातकालीन स्थिति में उपयोगी अग्निशमन यंत्र धूल फांक रहे हैं। बताया गया कि कई वर्षों से इनकी सर्विसिंग नहीं हुई है और ये कबाड़ की तरह पड़े हैं। मरीजों का कहना है कि उन्हें जांच के साथ-साथ दवाइयां भी बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे उनका खर्च बढ़ रहा है। नसोपुर निवासी निर्मला देवी ने बताया कि बुखार होने पर उनकी पुत्री की टाइफाइड जांच अस्पताल में नहीं हो सकी। राजकमल निवासी शिवपाल ने खांसी का सिरप उपलब्ध न होने की शिकायत की।
चेतावनी पोस्टर चस्पा कर दी चेतावनी
अस्पताल के एक्सरे कक्ष की स्थिति भी बदतर है। कमरों में भारी सीलन के कारण एक्सरे मशीन में करंट दौड़ने की शिकायत है, जिससे मरीजों और तकनीशियनों दोनों की जान को खतरा बना हुआ है। वहीं, मरीजों के लिए लगाए गए वाटर कूलर की हालत भी खराब है। अस्पताल प्रशासन ने खुद एक पोस्टर चस्पा कर चेतावनी दी है कि वाटर कूलर में करंट दौड़ रहा है।
किया गया है पत्राचार
आवश्यक सामग्री और उपकरणों की कमी को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है। उन्होंने जल्द समाधान की उम्मीद जताई। (सीएचसी अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश इस समय अवकाश पर हैं।
डॉ. भास्कर, प्रभारी अधीक्षक