{"_id":"6931c490f12e5dc04e063f74","slug":"money-withdrawn-for-incomplete-rcc-center-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-146448-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अपूर्ण आरसीसी सेंटर का निकाल लिया पैसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अपूर्ण आरसीसी सेंटर का निकाल लिया पैसा
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हंसवर (अंबेडकरनगर)। गांवों में कूड़ा निस्तारण करने सरकार की ओर से आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया जाता है, लेकिन यह योजना भी धरातल पर भष्ट्राचार की भेट चढ़ गई है। आलम यह है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने नना काम पूरा कराये ही इसका बजट निकाल कर हजम कर दिया है। ऐसे में यह अधूरा आरआरसी सेंटर बेकार साबित हो रहा है।
बसखारी के हरदासपुर गांव में बना आरआरसी सेंटर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। इसका न फर्श है, और ना सूखा वा गीला कचरा अलग अलग रखने की व्यस्था की गई है। इसमें अभी तक गेट तक भी नहीं लगाया है। दीवार के सहारे टीनशेड लगाकर इसका काम कागजों पर पूरा दिखाया गया है। बजट में मिले धन को भी लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी अधिकारियों से की तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बसखारी के हरदासपुर गांव में बना आरआरसी सेंटर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। इसका न फर्श है, और ना सूखा वा गीला कचरा अलग अलग रखने की व्यस्था की गई है। इसमें अभी तक गेट तक भी नहीं लगाया है। दीवार के सहारे टीनशेड लगाकर इसका काम कागजों पर पूरा दिखाया गया है। बजट में मिले धन को भी लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी अधिकारियों से की तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन