{"_id":"684c038b601fd351690e8b97","slug":"two-people-died-including-girl-after-lightning-struck-during-rain-in-ambedkar-nagar-2025-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: आसमान से बरसी मौत... पल भर में बालिका समेत दो लोगों की थम गईं सांसें; मची चीख पुकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: आसमान से बरसी मौत... पल भर में बालिका समेत दो लोगों की थम गईं सांसें; मची चीख पुकार
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकर नगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 13 Jun 2025 04:25 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर में आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी। चपेट में आने से बालिका समेत दो लोगों की सांसें थम गईं। घटना के बाद घरों में चीख पुकार मच गई।

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में शुक्रवार को करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के बीच दो स्थानों पर बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में घरों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटनाओं की जानकारी ली है।

Trending Videos
पहला हादसा आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनपतपुर में हुआ। यहां अचानक मौसम में बदलाव आया। गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच बिजली गिरने से घर के पास खेल रही अमरजीत की बेटी प्राची (9) चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घरवाले उसे लेकर आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहांगीरगंज पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ेंः- UP Weather News: प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का फूल रहा दम, जानें कब पड़ेंगी प्री-मानसून की फुहारें
दूसरा हादसा आलापुर के सराय हैबत गांव के पास हुआ। यहां राकेश कुमार (35) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि मौके पर लेखपालों की टीमें भेजी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।