{"_id":"686653141b576748eb0ca3ce","slug":"woman-duped-of-her-jewellery-worth-1-5-lakhs-on-pretext-of-cleaning-it-in-ambedkar-nagar-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar: महिला से डेढ़ लाख के जेवरात की टप्पेबाजी...पुलिस के हाथ खाली, सफाई करने का झांसा देकर की गई ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar: महिला से डेढ़ लाख के जेवरात की टप्पेबाजी...पुलिस के हाथ खाली, सफाई करने का झांसा देकर की गई ठगी
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर में महिला से डेढ़ लाख के जेवरात की टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। जेवर सफाई करने का झांसा देकर उससे ठगी की गई। बाइक से आए दो टप्पेबाजों ने वारदात को अंजाम दिया।

बाइक सवार ठग (सांकेतिक)
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में बुधवार सुबह टप्पेबाजों ने महिला से लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने के आभूषण पार कर दिए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है। लेकिन, सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कलेक्ट किए हैं। हालांकि अब तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।

Trending Videos
घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के मद्धूपुर की है। यहां की रहने वाली अंजू दुबे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9.00 बजे बाइक सवार दो युवक उनके दरवाजे पर पहुंचे थे। उन्होंने खुद को एक हर्बल कंपनी का कर्मचारी बताया। दावा किया कि वे एक ऐसा केमिकल बेचते हैं, जिससे सोना-चांदी और पीतल के बर्तन साफ किए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ेंः- UP: यूपी कैबिनेट का अहम फैसला, जेपीएनआईसी का संचालन करेगा लखनऊ विकास प्राधिकरण, प्रस्ताव को दी मंजूरी
उनके कहने पर अंजू ने अपने कानों में पहने सोने के झाले साफ करने को दिए। वहीं, पास में बैठी उनकी भतीजी ने भी अपनी सोने की चेन, लॉकेट और कान में पहना सुई-धागा साफ करने के लिए उन्हें दिया। इसके बाद दोनों ठगों ने एक स्टील का डब्बा मंगाया।
दोनों ठग जेवर लेकर बाइक से फरार हो गए
डिब्बे में एक सोने का सुई-धागा रख दिया। बाकी जेवर अपनी शर्ट की जेब में रख लिए। जब तक घरवाले कुछ समझ पाते। दोनों ठग बाइक लेकर फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि टप्पेबाजों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।