{"_id":"695fffaf3edfa81a2f05722b","slug":"a-new-bridge-will-be-built-on-the-malati-river-on-the-amethi-pratapgarh-road-amethi-news-c-96-1-lu11010-156173-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग पर मालती नदी पर बनेगा नया पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अमेठी-प्रतापगढ़ मार्ग पर मालती नदी पर बनेगा नया पुल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। प्रतापगढ़ मार्ग पर संग्रामपुर के ठेंगहा गांव के पास मालती नदी पर नए पुल का निर्माण प्रस्तावित है। यह पुल मौजूदा ढांचे के समीप बनेगा। कार्य पूरा होने के बाद पुराने पुल से आवागमन रोक दिया जाएगा। बढ़ते यातायात दबाव और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।
प्रस्तावित पुल दो पिलरों पर तैयार होगा। इसकी लंबाई 56 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर तय की गई है। निर्माण के बाद मार्ग पर दोनों दिशाओं में दो लेन में यातायात संभव रहेगा। इससे निजी वाहनों के साथ मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी सुचारु होगी। क्षेत्र के लोगों की दैनिक यात्रा अधिक सहज बनेगी और समय की बचत होगी। पुराना पुल 1980 के दशक में बना था। वर्तमान स्थिति में वह भारी वाहनों और बढ़ती आवाजाही के अनुरूप सुरक्षित नहीं माना जा रहा था।
नए पुल पर दोनों छोर पर मजबूत गर्डिंग की व्यवस्था रहेगी। इससे अनियंत्रित वाहन नदी या खाई की ओर जाने से रुकेंगे और दुर्घटना की आशंका घटेगी। विभाग ने तकनीकी मानकों के अनुसार डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है। कार्य के दौरान यातायात संचालन को नियंत्रित रखने की योजना भी तैयार की गई है ताकि स्थानीय लोगों को कम से कम असुविधा हो।
परियोजना प्रबंधक सुभाष सिंह के अनुसार नए पुल के चालू होने से सुरक्षित आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। यह ढांचा क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेगा और प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर यातायात व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित बनेगी। पुल के शुरू होते ही पुराने ढांचे को बंद कर दिया जाएगा, जिससे जोखिमपूर्ण आवागमन की स्थिति समाप्त होगी।
Trending Videos
प्रस्तावित पुल दो पिलरों पर तैयार होगा। इसकी लंबाई 56 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर तय की गई है। निर्माण के बाद मार्ग पर दोनों दिशाओं में दो लेन में यातायात संभव रहेगा। इससे निजी वाहनों के साथ मालवाहक वाहनों की आवाजाही भी सुचारु होगी। क्षेत्र के लोगों की दैनिक यात्रा अधिक सहज बनेगी और समय की बचत होगी। पुराना पुल 1980 के दशक में बना था। वर्तमान स्थिति में वह भारी वाहनों और बढ़ती आवाजाही के अनुरूप सुरक्षित नहीं माना जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए पुल पर दोनों छोर पर मजबूत गर्डिंग की व्यवस्था रहेगी। इससे अनियंत्रित वाहन नदी या खाई की ओर जाने से रुकेंगे और दुर्घटना की आशंका घटेगी। विभाग ने तकनीकी मानकों के अनुसार डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया है। कार्य के दौरान यातायात संचालन को नियंत्रित रखने की योजना भी तैयार की गई है ताकि स्थानीय लोगों को कम से कम असुविधा हो।
परियोजना प्रबंधक सुभाष सिंह के अनुसार नए पुल के चालू होने से सुरक्षित आवागमन की सुविधा बढ़ेगी। यह ढांचा क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेगा और प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर यातायात व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित बनेगी। पुल के शुरू होते ही पुराने ढांचे को बंद कर दिया जाएगा, जिससे जोखिमपूर्ण आवागमन की स्थिति समाप्त होगी।