{"_id":"6973c20a69386f2c8207b884","slug":"a-unique-confluence-of-faith-and-devotion-was-seen-on-the-occasion-of-vasant-festival-amethi-news-c-96-1-ame1022-157221-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: वसंत पर्व पर दिखा श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: वसंत पर्व पर दिखा श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। अमेठी के गायत्री शक्तिपीठ में शुक्रवार सुबह आठ बजे वसंत पर्व पूजन और पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में आहुतियों के माध्यम से विश्व कल्याण एवं सद्बुद्धि की कामना की गई। दोपहर में कन्या भोज और शाम को गायत्री दीप महायज्ञ से परिसर आलोकित हो उठा। इस अवसर पर आचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
उधर, सिंहपुर में वसंत पंचमी के अवसर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीष मांगा गया। सेमरौता स्थित ज्ञानदायिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र और शिक्षको ने हवन पूजन किया। कुकहा रामपुर स्थित जागृति इंटर काॅलेज, राजरानी अग्निहोत्री डिग्री काॅलेज, रामजानकी बाजपेयी बालिका इंटर काॅलेज, सूर्यपाल अग्निहोत्री इंटर कालेज सहित सभी स्कूलों में वसंत पंचमी का कार्यक्रम हुआ। त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र परिसर में वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना किया गया। मां सरस्वती की पूजा कर लोगों ने ज्ञान, बुद्धि एवं समृद्धि का वरदान मांगा। इस दौरान निजी विद्यालयों के छात्र व ग्रुप केंद्र के जवानों, अधिकारियों के परिजन मौजूद रहे। मुंशीगंज के भेंटुआ के परतोष स्थित ग्राम भारती में भी वसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती की वंदना के साथ ही विद्यालय में हवन पूजन कर मां से ज्ञान व विद्या का आशीर्वाद मांगा गया।
सटिरावा भीट में लगा मेला
बाजारशुकुल। व्यौरेमऊ गांव स्थित सटिरावा भीट पर वसंत पंचमी पर मेले का आयोजन किया गया। संरक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण परंपरा और धार्मिक आस्था से जुड़ा है। इस दौरान फूलचंद सरोज, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे। बाजारशुकुल दुर्गा मां के मंदिर में 501 दीप जलाकर सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर लाला अमरचंद कौशल, भवानी प्रसाद कौशल, जगदीश पाल, सुरेश चंद्र कौशल, विजय शुक्ल, सुनील कौशल, रंजीत कौशल आदि मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
कमरौली। जगदीशपुर के ग्राम पूरेमोती शुक्ल में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को शक्ति धाम मंदिर परिसर में कीर्तन के बाद भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर निर्मल कुमार तिवारी,अशोक कुमार तिवारी, आशीष कुमार पांडेय, सरयू प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। सिंहपुर के शिवाला टोला इन्हौंना स्थित लाला निवास परिसर में समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान आलोक त्रिपाठी, तेज नारायण मिश्र, प्रमोद, अखिलेश तिवारी, रामजी शुक्ल, मनोज, उपस्थित रहे।
मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया
फोटो-18
अमेठी। सरस्वती विद्या मंदिर परसांवा में शुक्रवार को वसंतोत्सव के अवसर पर मां सरस्वती का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक हरिकेश बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ ही पूजन किया। इस मौके पर उदय राज पांडेय, किशन, शरद, पूनम तिवारी, रोली माहेश्वरी, सोनम, शिवानी आदि मौजूद रहे।
गिरीश त्रिपाठी, 7355313155
Trending Videos
उधर, सिंहपुर में वसंत पंचमी के अवसर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीष मांगा गया। सेमरौता स्थित ज्ञानदायिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र और शिक्षको ने हवन पूजन किया। कुकहा रामपुर स्थित जागृति इंटर काॅलेज, राजरानी अग्निहोत्री डिग्री काॅलेज, रामजानकी बाजपेयी बालिका इंटर काॅलेज, सूर्यपाल अग्निहोत्री इंटर कालेज सहित सभी स्कूलों में वसंत पंचमी का कार्यक्रम हुआ। त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र परिसर में वसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना किया गया। मां सरस्वती की पूजा कर लोगों ने ज्ञान, बुद्धि एवं समृद्धि का वरदान मांगा। इस दौरान निजी विद्यालयों के छात्र व ग्रुप केंद्र के जवानों, अधिकारियों के परिजन मौजूद रहे। मुंशीगंज के भेंटुआ के परतोष स्थित ग्राम भारती में भी वसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती की वंदना के साथ ही विद्यालय में हवन पूजन कर मां से ज्ञान व विद्या का आशीर्वाद मांगा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सटिरावा भीट में लगा मेला
बाजारशुकुल। व्यौरेमऊ गांव स्थित सटिरावा भीट पर वसंत पंचमी पर मेले का आयोजन किया गया। संरक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीण परंपरा और धार्मिक आस्था से जुड़ा है। इस दौरान फूलचंद सरोज, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे। बाजारशुकुल दुर्गा मां के मंदिर में 501 दीप जलाकर सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर लाला अमरचंद कौशल, भवानी प्रसाद कौशल, जगदीश पाल, सुरेश चंद्र कौशल, विजय शुक्ल, सुनील कौशल, रंजीत कौशल आदि मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
कमरौली। जगदीशपुर के ग्राम पूरेमोती शुक्ल में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को शक्ति धाम मंदिर परिसर में कीर्तन के बाद भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर निर्मल कुमार तिवारी,अशोक कुमार तिवारी, आशीष कुमार पांडेय, सरयू प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे। सिंहपुर के शिवाला टोला इन्हौंना स्थित लाला निवास परिसर में समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान आलोक त्रिपाठी, तेज नारायण मिश्र, प्रमोद, अखिलेश तिवारी, रामजी शुक्ल, मनोज, उपस्थित रहे।
मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया
फोटो-18
अमेठी। सरस्वती विद्या मंदिर परसांवा में शुक्रवार को वसंतोत्सव के अवसर पर मां सरस्वती का जन्मोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक हरिकेश बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य संजय कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ ही पूजन किया। इस मौके पर उदय राज पांडेय, किशन, शरद, पूनम तिवारी, रोली माहेश्वरी, सोनम, शिवानी आदि मौजूद रहे।
गिरीश त्रिपाठी, 7355313155
