{"_id":"6973c13f4dc1cd79c902f264","slug":"blackout-mock-drill-tests-rescue-preparations-amethi-news-c-96-1-ame1002-157254-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ब्लैकआउट मॉकड्रिल से परखी बचाव की तैयारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ब्लैकआउट मॉकड्रिल से परखी बचाव की तैयारियां
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। दुश्मन देशों के हवाई हमलों से बचाव के लिए शुक्रवार को गौरीगंज की पुलिस लाइन में ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अचानक हवाई हमला होने पर बचाव की तैयारियों को परखा गया। इस दौरान पूरे जिले में तीन मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया। पूर्वाभ्यास में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, पुलिस, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सेदारी की।
मॉकड्रिल के दौरानअभ्यास में यह दिखाया गया कि हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षा बल और विभिन्न सरकारी विभाग कैसे प्रतिक्रिया देंगे। मॉकड्रिल के दौरान कई जगहों पर आग लगने की घटना को भी दर्शाया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत हरकत में आई। एसडीआरएफ ने घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिले के अस्पतालों में भेजा गया।
अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, सीडीओ सचिन कुमार सिंह, डीएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आपदा मित्र, सीआरपीएफ, पीआरडी और नगरपालिका के कर्मचारी भी इस मॉकड्रिल का हिस्सा बने। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना रहा।
Trending Videos
मॉकड्रिल के दौरानअभ्यास में यह दिखाया गया कि हवाई हमले की स्थिति में सुरक्षा बल और विभिन्न सरकारी विभाग कैसे प्रतिक्रिया देंगे। मॉकड्रिल के दौरान कई जगहों पर आग लगने की घटना को भी दर्शाया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत हरकत में आई। एसडीआरएफ ने घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया। गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिले के अस्पतालों में भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, सीडीओ सचिन कुमार सिंह, डीएसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमान सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आपदा मित्र, सीआरपीएफ, पीआरडी और नगरपालिका के कर्मचारी भी इस मॉकड्रिल का हिस्सा बने। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना रहा।
