{"_id":"6973c0768261fcb716001228","slug":"up-board-practical-exams-to-begin-today-amethi-news-c-96-1-ame1002-157241-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: आज से शुरू होगी यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: आज से शुरू होगी यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ होगी। परीक्षाएं एक फरवरी तक चलेंगी। सचिव कार्यालय से नामित परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराएंगे। परीक्षा संचालन सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेगा। जनपद में 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो विद्यालयों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे।
हाईस्कूल परीक्षा में 13,410 छात्र और 12,770 छात्राएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 10,108 छात्र और 10,937 छात्राएं शामिल होंगी। सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। हाईस्कूल स्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर होंगी। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। परीक्षा से जुड़ी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षकों की फोटो और बायोडाटा पहले ही संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा संचालन प्राथमिकता है। सभी माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल एप पर परीक्षा के बाद तत्काल परीक्षार्थियों के अंक ही अपलोड होंगे। नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करेंगे। मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं।
Trending Videos
हाईस्कूल परीक्षा में 13,410 छात्र और 12,770 छात्राएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 10,108 छात्र और 10,937 छात्राएं शामिल होंगी। सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होंगी। रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। हाईस्कूल स्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर होंगी। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। परीक्षा से जुड़ी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षकों की फोटो और बायोडाटा पहले ही संबंधित विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा संचालन प्राथमिकता है। सभी माध्यमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं। मोबाइल एप पर परीक्षा के बाद तत्काल परीक्षार्थियों के अंक ही अपलोड होंगे। नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज करेंगे। मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं।
