{"_id":"6973c16aa1d81a716703f254","slug":"amrit-bharat-express-arrived-late-in-its-first-journey-itself-amethi-news-c-96-1-ame1002-157258-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पहले सफर में ही देरी से आई अमृत भारत एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पहले सफर में ही देरी से आई अमृत भारत एक्सप्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली नियमित अमृत भारत एक्सप्रेस अपने पहले सफर में ही देरी से पहुंची। बृहस्पतिवार को यह ट्रेन निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर 29 मिनट देरी से 15:23 बजे पहुंची। दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
इस ट्रेन में 20 कोच हैं, जिनमें शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के दस, एक पैंट्रीकार और दो एसएलआर कोच शामिल हैं। ट्रेन के परिचालन के पहले दिन ही यात्रियों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। निहालगढ़ आरक्षण केंद्र पर पोर्टल सूची से निहालगढ़ का नाम गायब है। इसके कारण यात्रियों को ट्रेन के लिए टिकट मिलने में काफी परेशानी हुई। (संवाद)
Trending Videos
इस ट्रेन में 20 कोच हैं, जिनमें शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के दस, एक पैंट्रीकार और दो एसएलआर कोच शामिल हैं। ट्रेन के परिचालन के पहले दिन ही यात्रियों को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। निहालगढ़ आरक्षण केंद्र पर पोर्टल सूची से निहालगढ़ का नाम गायब है। इसके कारण यात्रियों को ट्रेन के लिए टिकट मिलने में काफी परेशानी हुई। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
