{"_id":"6973c0f48e474e92bc0d7054","slug":"encroachment-removed-from-land-reserved-for-bus-station-amethi-news-c-96-1-ame1002-157247-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बस स्टेशन के लिए आरक्षित जमीन से हटाया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बस स्टेशन के लिए आरक्षित जमीन से हटाया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जायस नगर पालिका में बस स्टेशन निर्माण के लिए आरक्षित भूमि पर किए गए अवैध कब्जा करने वालों पर शुक्रवार को प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दो बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर करीब दो एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
प्रशासनिक अभिलेखों के अनुसार, जायस में बस स्टेशन के लिए बहादुरपुर ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध कराई गई थी। खतौनी में परिवहन निगम का नाम भी दर्ज है। इसके बावजूद उक्त भूमि पर कस्बे के रहने वाले कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया। परिवहन विभाग की मांग पर राजस्व विभाग की ओर से कब्जाधारकों को अतिक्रमण हटाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। तय समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं हटने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।
शुक्रवार सुबह नगर पालिका और राजस्व टीम दो बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जायस के साथ मोहनगंज थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। अवैध निर्माण गिराए गए। पूरी प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली। कार्रवाई पूरी होने के बाद जमीन को समतल कर प्रशासनिक नियंत्रण में ले लिया गया। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि सार्वजनिक उपयोग की आरक्षित भूमि पर कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा। बस स्टेशन निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जाएगी, जिससे कस्बे के लोगों को परिवहन सुविधा का लाभ मिल सके।
Trending Videos
प्रशासनिक अभिलेखों के अनुसार, जायस में बस स्टेशन के लिए बहादुरपुर ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध कराई गई थी। खतौनी में परिवहन निगम का नाम भी दर्ज है। इसके बावजूद उक्त भूमि पर कस्बे के रहने वाले कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर लिया। परिवहन विभाग की मांग पर राजस्व विभाग की ओर से कब्जाधारकों को अतिक्रमण हटाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। तय समय सीमा के भीतर कब्जा नहीं हटने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार सुबह नगर पालिका और राजस्व टीम दो बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जायस के साथ मोहनगंज थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। अवैध निर्माण गिराए गए। पूरी प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली। कार्रवाई पूरी होने के बाद जमीन को समतल कर प्रशासनिक नियंत्रण में ले लिया गया। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि सार्वजनिक उपयोग की आरक्षित भूमि पर कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा। बस स्टेशन निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जाएगी, जिससे कस्बे के लोगों को परिवहन सुविधा का लाभ मिल सके।
