{"_id":"693b13a2be33a822720f11e4","slug":"a-young-man-injured-by-a-police-vehicle-died-during-treatment-amethi-news-c-96-1-ame1002-154184-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पुलिस वाहन से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पुलिस वाहन से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फुरसतगंज। बांदा-टांडा मार्ग पर बाबूगंज के पास सोमवार को महिला थानाध्यक्ष कंचन सिंह की सरकारी गाड़ी से हुए सड़क हादसे में घायल एकसार अहमद (40) ने बुधवार सुबह रायबरेली जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में अखिलेश कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका तीसरा साथी शत्रोहन रायबरेली में भर्ती है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। एकसार, अखिलेश और शत्रोहन बाइक से पल्लेदारी के लिए गौरीगंज जा रहे थे।
बुधवार देर रात एकसार का शव गांव पहुंचते ही परिजन रोने–बिलखने लगे। परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा। पिता जमील अहमद के अनुसार, एकसार तीन बेटों में दूसरे नंबर पर था। पत्नी माहेसबा, बेटी अफसोन और बेटे अलीखान बेहद दुखी है। मां हसबुन निशा सहित परिवारीजन अचानक हुए हादसे से स्तब्ध हैं। परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर पत्नी की चिंता बढ़ गई है।
मृतक के भाई रुकसार अहमद ने कहा कि घटना महिला थाने के वाहन से हुई थी। पुलिस ने सहायता का आश्वासन दिया था, पर कोई मदद नहीं मिली। परिजन लखनऊ अस्पताल में पूरी रात भटकते रहे। कई बार संपर्क किया गया, पर फोन रिसीव नहीं हुआ। इलाज में सहयोग न मिलने से परिजन आक्रोशित हैं। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरीगंज कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई करेंगे।
Trending Videos
बुधवार देर रात एकसार का शव गांव पहुंचते ही परिजन रोने–बिलखने लगे। परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा। पिता जमील अहमद के अनुसार, एकसार तीन बेटों में दूसरे नंबर पर था। पत्नी माहेसबा, बेटी अफसोन और बेटे अलीखान बेहद दुखी है। मां हसबुन निशा सहित परिवारीजन अचानक हुए हादसे से स्तब्ध हैं। परिवार की जिम्मेदारियों को लेकर पत्नी की चिंता बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के भाई रुकसार अहमद ने कहा कि घटना महिला थाने के वाहन से हुई थी। पुलिस ने सहायता का आश्वासन दिया था, पर कोई मदद नहीं मिली। परिजन लखनऊ अस्पताल में पूरी रात भटकते रहे। कई बार संपर्क किया गया, पर फोन रिसीव नहीं हुआ। इलाज में सहयोग न मिलने से परिजन आक्रोशित हैं। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरीगंज कोतवाल श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई करेंगे।