{"_id":"693b144bc01b079cab029cad","slug":"amritlal-and-pooja-were-the-fastest-runners-amethi-news-c-96-1-ame1022-154190-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सबसे तेज दौड़ अमृतलाल व पूजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सबसे तेज दौड़ अमृतलाल व पूजा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
भादर के घोरहा मिनी स्टेडियम में परेड करते पीआरडी जवान। स्त्रोत : स्थानीय नागरिक
विज्ञापन
भादर। घोरहा स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम में बृहस्पतिवार को पीआरडी स्वयंसेवकों का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने परेड की सलामी ली।
100 मीटर दौड़ में भेंटुआ की पूजा ने पहला स्थान हासिल किया। भेंटुआ की रूबी सिंह और भादर की संगीता क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में अमेठी के अमृतलाल ने पहला, संग्रामपुर के अखिलेश यादव ने दूसरा और भादर के हरिश्चंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में पीआरडी कप्तान शिवरतन की टीम ने पहला तो सर्वेश कुमार सिंह की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करते हैं। पहली टोली के कमांडर अखिलेश यादव संग्रामपुर, दूसरी टोली के कमलेश कुमार भेंटुआ व तीसरी टोली के चंद्रशेखर अमेठी ने परेड की सलामी कराई। निर्णायक की भूमिका विनोद सिंह ने निभाई। परेड कमांडर का कार्य राधेश्याम ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व कार्यक्रम प्रभारी निधि श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गौरीगंज रागिनी पांडेय, भादर की रीना वर्मा, प्रधान घोरहा इंद्रबहादुर सिंह, संचालक चंद्रपाल यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
100 मीटर दौड़ में भेंटुआ की पूजा ने पहला स्थान हासिल किया। भेंटुआ की रूबी सिंह और भादर की संगीता क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में अमेठी के अमृतलाल ने पहला, संग्रामपुर के अखिलेश यादव ने दूसरा और भादर के हरिश्चंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में पीआरडी कप्तान शिवरतन की टीम ने पहला तो सर्वेश कुमार सिंह की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पीआरडी स्वयंसेवक अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करते हैं। पहली टोली के कमांडर अखिलेश यादव संग्रामपुर, दूसरी टोली के कमलेश कुमार भेंटुआ व तीसरी टोली के चंद्रशेखर अमेठी ने परेड की सलामी कराई। निर्णायक की भूमिका विनोद सिंह ने निभाई। परेड कमांडर का कार्य राधेश्याम ने किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी व कार्यक्रम प्रभारी निधि श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गौरीगंज रागिनी पांडेय, भादर की रीना वर्मा, प्रधान घोरहा इंद्रबहादुर सिंह, संचालक चंद्रपाल यादव आदि मौजूद रहे।