{"_id":"693b15f0aa79f7151a0eb246","slug":"komal-and-jitus-team-won-the-kabaddi-match-amethi-news-c-96-1-ame1002-154206-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: कबड्डी में कोमल व जीतू की टीम जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: कबड्डी में कोमल व जीतू की टीम जीती
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। राजकीय हाईस्कूल सातनपुरवा में बृहस्पतिवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में लक्ष्मी की टीम व बालक वर्ग में राज की टीम विजेता रही। रस्सी कूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सूरज पहले, अमित कुमार दूसरे व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे।
कबड्डी में बालिका वर्ग में कोमल व बालक वर्ग में जीतू की टीम अव्वल रही। खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में केला की टीम विजेता रही। बालक वर्ग में दीपांशु की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता के बाद प्रधानाचार्य राज्यश्री अवस्थी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि खेल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ता है। शिक्षक पूर्णिमा और अमरजीत ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और खेल नियमों की जानकारी दी।
Trending Videos
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में लक्ष्मी की टीम व बालक वर्ग में राज की टीम विजेता रही। रस्सी कूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम, खुशबू ने द्वितीय व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सूरज पहले, अमित कुमार दूसरे व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कबड्डी में बालिका वर्ग में कोमल व बालक वर्ग में जीतू की टीम अव्वल रही। खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में केला की टीम विजेता रही। बालक वर्ग में दीपांशु की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता के बाद प्रधानाचार्य राज्यश्री अवस्थी ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि खेल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और अनुशासन बढ़ता है। शिक्षक पूर्णिमा और अमरजीत ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया और खेल नियमों की जानकारी दी।