{"_id":"695c124419061344bc0e9187","slug":"dhaurahra-and-piparpur-team-won-amethi-news-c-96-1-ame1022-155919-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: धौरहरा व पीपरपुर टीम ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: धौरहरा व पीपरपुर टीम ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 06 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भादर। सिंगठी बाग में आयोजित जय मां भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को दो मैच खेले गए। प्रतियोगिता का सातवां लीग मुकाबला धौरहरा व गुलाल मिश्र का पुरवा टीम के बीच हुआ। गुलाल मिश्र का पुरवा टीम के कप्तान विवेक मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
धौरहरा के कप्तान आदर्श सिंह की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 123 रन बनाए। गुलाल मिश्र का पुरवा टीम के सभी खिलाड़ी आठ ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गए। धौरहरा के कप्तान आदर्श सिंह ने चार छक्के व पांच चौके की मदद से 56 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
प्रतियोगिता का आठवां लीग मुकाबला पीपरपुर और गुडुरी के बीच हुआ। पीपरपुर के कप्तान दिग्विजय सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुडुरी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 91 रन बनाए। पीपरपुर ने आठ ओवर में 92 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया। पीपरपुर के अनीश ने चार छक्के व पांच चौके की मदद से 56 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान आयोजक रीशू पांडेय, प्रमोद पांडेय, विजय, शोएब, पोनी दूबे आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
धौरहरा के कप्तान आदर्श सिंह की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 123 रन बनाए। गुलाल मिश्र का पुरवा टीम के सभी खिलाड़ी आठ ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गए। धौरहरा के कप्तान आदर्श सिंह ने चार छक्के व पांच चौके की मदद से 56 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता का आठवां लीग मुकाबला पीपरपुर और गुडुरी के बीच हुआ। पीपरपुर के कप्तान दिग्विजय सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गुडुरी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट खोकर 91 रन बनाए। पीपरपुर ने आठ ओवर में 92 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया। पीपरपुर के अनीश ने चार छक्के व पांच चौके की मदद से 56 रन बनाए और दो विकेट भी लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान आयोजक रीशू पांडेय, प्रमोद पांडेय, विजय, शोएब, पोनी दूबे आदि मौजूद रहे।