{"_id":"695d5d6aa1902c54f50770f8","slug":"difficult-to-drive-in-dense-fog-amethi-news-c-96-1-lu11010-155974-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: घने कोहरे में वाहन चलाना मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: घने कोहरे में वाहन चलाना मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
गौरीगंज शहर में मंगलवार सुबह छाए कोहरे के बीच से गुजरती बस। -संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह सड़कों पर दृश्यता कुछ मीटर तक सिमट गई। वाहनों की फॉग लाइट भी बेअसर दिखी। कार हो या बस, उनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटा या उसके आसपास ही रही। इतना ही नहीं बार-बार उन्हें ब्रेक मारना पड़ा। इसके अलावा राहगीर भी अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित नजर आए।
रायबरेली डिपो की बस सुबह 8:30 बजे गोल चौराहे से सुल्तानपुर के लिए निकली। बस में मलिकमऊ कॉलोनी के रमेश वर्मा मिले, जो सुल्तानपुर में पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी हैं। जेब से मोबाइल निकालते हुए बोले, सुबह पांच बजे तो मौसम साफ था। आठ बजे घर से निकला तो कोहरा ही कोहरा। इसी बीच बस मलिकमऊ ओवरब्रिज पर पहुंच गई और उनकी कही बात अक्षरश: सही साबित हुई। बस के आगे पांच मीटर देखना भी दूभर हो रहा था।
ड्राइवर चाहकर भी बस की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज नहीं कर पा रहा था। करीब नौ बजे बस बहादुरपुर पेट्रोलपंप के पास से गुजरी। हाईवे के दोनों ओर ट्रक खड़े थे। इसी बीच सामने से ट्रक आता दिखा। ड्राइवर ने हॉर्न दबाए रखा तो यात्री सशंकित होकर इधर-उधर झांकने लगे। ट्रक जब बगल से निकल गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रायबरेली से गौरीगंज के बीच इस तरह के वाकये करीब आठ से 10 बार हुए, जब यात्री अनहोनी की आशंका से हड़बड़ा गए। जैसे तैसे करीब 9:30 बजे बस गौरीगंज पहुंची और यात्री बस से उतरकर मंजिल की ओर रवाना हुए।
चालकों के लिए सलाह
- निर्धारित गति सीमा का सख्ती से पालन करें और गति कम रखें।
- फॉग लाइट का इस्तेमाल तभी करें जब दृश्यता बेहद कम हो।
- आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
- हॉर्न बजाते रहें ताकि आपकी उपस्थिति का पता चल सके।
- यदि दृश्यता बहुत कम है तो सुरक्षित स्थान पर ठहर जाएं।
अभी जारी रहेगा कोहरे का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे का प्रकोप जारी रहने की आशंका है। तापमान में गिरावट और हवा में नमी की अधिकता कोहरे के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना रही हैं। ऐसे में, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें और मौसम की जानकारी से अपडेट रहें।
Trending Videos
रायबरेली डिपो की बस सुबह 8:30 बजे गोल चौराहे से सुल्तानपुर के लिए निकली। बस में मलिकमऊ कॉलोनी के रमेश वर्मा मिले, जो सुल्तानपुर में पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी हैं। जेब से मोबाइल निकालते हुए बोले, सुबह पांच बजे तो मौसम साफ था। आठ बजे घर से निकला तो कोहरा ही कोहरा। इसी बीच बस मलिकमऊ ओवरब्रिज पर पहुंच गई और उनकी कही बात अक्षरश: सही साबित हुई। बस के आगे पांच मीटर देखना भी दूभर हो रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्राइवर चाहकर भी बस की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से तेज नहीं कर पा रहा था। करीब नौ बजे बस बहादुरपुर पेट्रोलपंप के पास से गुजरी। हाईवे के दोनों ओर ट्रक खड़े थे। इसी बीच सामने से ट्रक आता दिखा। ड्राइवर ने हॉर्न दबाए रखा तो यात्री सशंकित होकर इधर-उधर झांकने लगे। ट्रक जब बगल से निकल गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रायबरेली से गौरीगंज के बीच इस तरह के वाकये करीब आठ से 10 बार हुए, जब यात्री अनहोनी की आशंका से हड़बड़ा गए। जैसे तैसे करीब 9:30 बजे बस गौरीगंज पहुंची और यात्री बस से उतरकर मंजिल की ओर रवाना हुए।
चालकों के लिए सलाह
- निर्धारित गति सीमा का सख्ती से पालन करें और गति कम रखें।
- फॉग लाइट का इस्तेमाल तभी करें जब दृश्यता बेहद कम हो।
- आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।
- हॉर्न बजाते रहें ताकि आपकी उपस्थिति का पता चल सके।
- यदि दृश्यता बहुत कम है तो सुरक्षित स्थान पर ठहर जाएं।
अभी जारी रहेगा कोहरे का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे का प्रकोप जारी रहने की आशंका है। तापमान में गिरावट और हवा में नमी की अधिकता कोहरे के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना रही हैं। ऐसे में, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतें और मौसम की जानकारी से अपडेट रहें।