{"_id":"69728a9e03a9b2aa1308533d","slug":"difficult-to-go-to-vaishno-devi-not-getting-confirmed-tickets-amethi-news-c-96-1-ame1002-157148-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: वैष्णो देवी जाना मुश्किल, नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: वैष्णो देवी जाना मुश्किल, नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। माता वैष्णो देवी के दर्शन की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं की कन्फर्म टिकट न मिलने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। अमेठी और निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से जम्मू दिशा में चलने वाली ट्रेनों में 15 फरवरी तक आरक्षित सीटें उपलब्ध नहीं हैं।
हालात ऐसे हैं कि कई यात्रियों ने बृहस्पतिवार की रात आरक्षण काउंटर पर घंटों इंतजार किया, फिर भी तत्काल श्रेणी में पक्का टिकट नहीं मिल सका। ठंड कम होने के बाद जिले के लोग परिवार संग जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे हैं। इसी कारण जम्मू मार्ग की ट्रेनों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। स्लीपर और वातानुकूलित कोच की सीटें पहले ही भर चुकी हैं।
अमेठी स्टेशन से चलने वाली राजेंद्रनगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस और निहालगढ़ स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाजीपुर-कटरा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस में 15 फरवरी तक की सभी आरक्षित सीटें बुक हो चुकी हैं। गौरीगंज स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से जम्मू दिशा की ट्रेनों में स्वाभाविक रूप से दबाव रहता है।
Trending Videos
हालात ऐसे हैं कि कई यात्रियों ने बृहस्पतिवार की रात आरक्षण काउंटर पर घंटों इंतजार किया, फिर भी तत्काल श्रेणी में पक्का टिकट नहीं मिल सका। ठंड कम होने के बाद जिले के लोग परिवार संग जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे हैं। इसी कारण जम्मू मार्ग की ट्रेनों पर दबाव लगातार बढ़ रहा है। स्लीपर और वातानुकूलित कोच की सीटें पहले ही भर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी स्टेशन से चलने वाली राजेंद्रनगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस और निहालगढ़ स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाजीपुर-कटरा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस और बेगमपुरा एक्सप्रेस में 15 फरवरी तक की सभी आरक्षित सीटें बुक हो चुकी हैं। गौरीगंज स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से जम्मू दिशा की ट्रेनों में स्वाभाविक रूप से दबाव रहता है।
