{"_id":"695c1126de2d97aa3706658d","slug":"digital-x-ray-machines-reached-five-chcs-amethi-news-c-96-1-ame1008-155952-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पांच सीएचसी में पहुंचीं डिजिटल एक्सरे मशीनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पांच सीएचसी में पहुंचीं डिजिटल एक्सरे मशीनें
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कवायद की जा रही है। जिले की पांच सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीनें पहुंच गई हैं, जिनका इंस्टालेशन कराया जा रहा है। जल्द इन केंद्रों पर डिजिटल एक्सरे होने लगेगा। वहीं पांच सीएचसी पर जनरेटर मिलने से बिजली नहीं होने पर प्रकाश व्यवस्था संग अन्य सेवाएं चलती रहेंगी। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
भादर, जामों, अमेठी, मुसाफिरखाना और जगदीशपुर स्थित सीएचसी में पुरानी और मैनुअल एक्सरे मशीनों से मरीजों को एक्सरे कराने में दिक्कतें हो रही हैं। डिजिटल एक्सरे के लिए मरीजों को जिला अस्पताल या निजी जांच केंद्रों का रुख करना पड़ता है। निजी केंद्रों पर मरीजों से मनमाना शुल्क वसूला जाता है, इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। कई मामलों में समय पर जांच न होने से इलाज में भी देरी हो जाती है। स्वास्थ्य विभाग की पहल से अब इन पांचों सीएचसी पर आधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं। इससे हड्डी, फेफड़े और अन्य रोगों की जांच अब स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगी। वहीं, अन्य छह सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा पहले से मौजूद है।
संग्रामपुर, सिंहपुर, बाजारशुकुल, भेंटुआ व शाहगढ़ सीएचसी पर जनरेटर नहीं हाेने से मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। जांच सहित अन्य सेवाएं बाधित होती थी। विभाग की ओर से इन पांचों सीएचसी पर जनरेटर उपलब्ध करा दिया गया है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि पांच सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीनें और पांच पर जनरेटर उपलब्ध कराया गया है। बताया कि एक्सरे मशीन व जनरेटर इंस्टॉल कराया जा रहा है। अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी।
Trending Videos
भादर, जामों, अमेठी, मुसाफिरखाना और जगदीशपुर स्थित सीएचसी में पुरानी और मैनुअल एक्सरे मशीनों से मरीजों को एक्सरे कराने में दिक्कतें हो रही हैं। डिजिटल एक्सरे के लिए मरीजों को जिला अस्पताल या निजी जांच केंद्रों का रुख करना पड़ता है। निजी केंद्रों पर मरीजों से मनमाना शुल्क वसूला जाता है, इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। कई मामलों में समय पर जांच न होने से इलाज में भी देरी हो जाती है। स्वास्थ्य विभाग की पहल से अब इन पांचों सीएचसी पर आधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं। इससे हड्डी, फेफड़े और अन्य रोगों की जांच अब स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगी। वहीं, अन्य छह सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन की सुविधा पहले से मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संग्रामपुर, सिंहपुर, बाजारशुकुल, भेंटुआ व शाहगढ़ सीएचसी पर जनरेटर नहीं हाेने से मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। जांच सहित अन्य सेवाएं बाधित होती थी। विभाग की ओर से इन पांचों सीएचसी पर जनरेटर उपलब्ध करा दिया गया है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि पांच सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीनें और पांच पर जनरेटर उपलब्ध कराया गया है। बताया कि एक्सरे मशीन व जनरेटर इंस्टॉल कराया जा रहा है। अब मरीजों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी।