{"_id":"697512ee5138e97edd01cc16","slug":"diploma-certificates-were-given-to-70-girl-students-amethi-news-c-96-1-ame1022-157310-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 70 छात्राओं को दिए डिप्लोमा प्रमाणपत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 70 छात्राओं को दिए डिप्लोमा प्रमाणपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:13 AM IST
विज्ञापन
अमेठी महिला पॉलिटेक्निक में प्रमाण पत्र व मेडल के साथ छात्राएं। साथ में अतिथि व शिक्षकगण।-सं
विज्ञापन
अमेठी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक महाराजी प्रजापति ने किया।
विधायक ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि यहां से उत्तीर्ण मेधावी डिप्लोमा इंजीनियर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे और विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया। काॅलेज के प्रधानाचार्य मो. असलम ने कहा कि राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की उत्तीर्ण छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश के विकास में सहभागिता प्रदान कर रही हैं।
दीक्षांत समारोह के दौरान 70 उत्तीर्ण छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाणपत्र वितरित किए गए, वहीं 24 मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति, प्रोफेसर डाॅ. रुदल यादव, श्रीनाथ यादव, विभागाध्यक्ष आरती गुप्ता, अंजलि द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार यादव, अनवार अहमद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि यहां से उत्तीर्ण मेधावी डिप्लोमा इंजीनियर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे और विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देकर राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का आह्वान किया। काॅलेज के प्रधानाचार्य मो. असलम ने कहा कि राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की उत्तीर्ण छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश के विकास में सहभागिता प्रदान कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीक्षांत समारोह के दौरान 70 उत्तीर्ण छात्राओं को डिप्लोमा प्रमाणपत्र वितरित किए गए, वहीं 24 मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अरुण प्रजापति, प्रोफेसर डाॅ. रुदल यादव, श्रीनाथ यादव, विभागाध्यक्ष आरती गुप्ता, अंजलि द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार यादव, अनवार अहमद आदि मौजूद रहे।
