{"_id":"6975154a1a0b87dba8053a18","slug":"shopkeeper-beaten-with-a-stick-unconscious-amethi-news-c-96-1-ame1002-157309-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दुकानदार को फंटी से पीटा, बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दुकानदार को फंटी से पीटा, बेहोश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंहपुर। शिवरतनगंज के सेमरौता गांव निवासी राजकुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह की खेखरुआ निवासी आर्यप्रताप और दिवाकर ने अपने दो दोस्तों संग लात-घूंसों और फंटी से जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी जेब से 13,400 रुपये भी निकाल लिए।
राजकुमार सिंह के अनुसार शिवरतनगंज में उनके पड़ोस में कल्लू की अंडा की दुकान है। शुक्रवार शाम खेखरुआ के आर्यप्रताप और दिवाकर अंडे खाने आए थे। अंडे खाने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर उनका दुकानदार से विवाद हो गया। पड़ोसी दुकानदार होने के नाते उन्होंने बीचबचाव करने का प्रयास किया जो आरोपियों को नागवार गुजरा। इससे नाराज आर्यप्रताप और दिवाकर ने अपने साथी विजय प्रताप और देवेश प्रताप सिंह के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।
आरोप है कि दुकान पर पहुंचकर काउंटर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और लात-घूंसों व फंटी से तब तक पिटाई की, जब तक वह बेहोश नहीं हो गए। इस दौरान आरोपियों ने उनकी जेब से 13,400 रुपये भी निकाल लिए। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आर्यप्रताप, दिवाकर, विजय प्रताप और देवेश प्रताप सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
राजकुमार सिंह के अनुसार शिवरतनगंज में उनके पड़ोस में कल्लू की अंडा की दुकान है। शुक्रवार शाम खेखरुआ के आर्यप्रताप और दिवाकर अंडे खाने आए थे। अंडे खाने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर उनका दुकानदार से विवाद हो गया। पड़ोसी दुकानदार होने के नाते उन्होंने बीचबचाव करने का प्रयास किया जो आरोपियों को नागवार गुजरा। इससे नाराज आर्यप्रताप और दिवाकर ने अपने साथी विजय प्रताप और देवेश प्रताप सिंह के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि दुकान पर पहुंचकर काउंटर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और लात-घूंसों व फंटी से तब तक पिटाई की, जब तक वह बेहोश नहीं हो गए। इस दौरान आरोपियों ने उनकी जेब से 13,400 रुपये भी निकाल लिए। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आर्यप्रताप, दिवाकर, विजय प्रताप और देवेश प्रताप सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
