{"_id":"6975141ae7e0afa3ba06d4a7","slug":"farmer-and-youth-died-in-road-accidents-amethi-news-c-96-1-ame1002-157294-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सड़क हादसों में किसान व युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सड़क हादसों में किसान व युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजारशुकुल/भादर। बाजारशुकुल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार को बुलेट के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से जौनपुर के शाहगंज के पखनपुर निवासी योगेंद्र यादव (26) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बुलेट पर बैठे अनुराग यादव घायल हो गए। वहीं, पीपरपुर कस्बा निवासी किसान जय प्रकाश सिंह (47) की अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जान चली गई।
जौनपुर के शाहगंज थाने के गोरिल्ला गांव निवासी अनुराग यादव ने बताया कि वह अपने साथी योगेंद्र यादव के साथ बुलेट से लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 62.4 किलोमीटर के पास नीमपुर गांव के निकट उनकी बुलेट अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपीडा की सुरक्षा टीम ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजारशुकुल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने योगेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष बाजारशुकुल विवेक वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। योगेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरा हादसा भादर के पीपरपुर कस्बे में हुआ। कस्बा निवासी कपीस सिंह ने बताया कि उनके पिता जय प्रकाश सिंह शनिवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर एक निजी इंटर कॉलेज के पास सड़क पार करते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
स्थानीय लोगों की सहायता से उनके पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। उन्हें सुल्तानपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि कपीस सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
Trending Videos
जौनपुर के शाहगंज थाने के गोरिल्ला गांव निवासी अनुराग यादव ने बताया कि वह अपने साथी योगेंद्र यादव के साथ बुलेट से लखनऊ से जौनपुर जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 62.4 किलोमीटर के पास नीमपुर गांव के निकट उनकी बुलेट अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपीडा की सुरक्षा टीम ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजारशुकुल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने योगेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष बाजारशुकुल विवेक वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। योगेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरा हादसा भादर के पीपरपुर कस्बे में हुआ। कस्बा निवासी कपीस सिंह ने बताया कि उनके पिता जय प्रकाश सिंह शनिवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर एक निजी इंटर कॉलेज के पास सड़क पार करते समय वह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
स्थानीय लोगों की सहायता से उनके पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। उन्हें सुल्तानपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि कपीस सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन और चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
