{"_id":"69751623ad0244fdf3044644","slug":"teams-from-gauriganj-naugawan-and-trilokpur-won-amethi-news-c-96-1-ame1022-157316-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: गौरीगंज, नौगावां और त्रिलोकपुर की टीमें जीतीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: गौरीगंज, नौगावां और त्रिलोकपुर की टीमें जीतीं
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंशीगंज। त्रिलोकपुर के सूबेदार का पुरवा गांव में टीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को तीन टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें गौरीगंज, नौगावां और त्रिलोकपुर टीम ने जीत दर्ज की।
पहला मैच मारुतिनंदन और गौरीगंज टीम के बीच खेला गया। गौरीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मारुतिनंदन टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। गौरीगंज की टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच नौगावां और भुसियावां टीम के बीच मैच खेला गया। भुसियावां टीम ने आठ ओवर में चार विकेट खोकर 89 रन बनाए। नौगावां टीम ने आठ ओवरों में 90 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीसरा मैच मुंशीगंज और त्रिलोकपुर के बीच खेला गया। त्रिलोकपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंशीगंज की टीम निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 95 रन पर सिमट गई। त्रिलोकपुर की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 96 बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान पवन, जय प्रकाश, कमलेश, पंकज आदि उपस्थित रहे। (संवाद)
Trending Videos
पहला मैच मारुतिनंदन और गौरीगंज टीम के बीच खेला गया। गौरीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मारुतिनंदन टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। गौरीगंज की टीम ने 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा मैच नौगावां और भुसियावां टीम के बीच मैच खेला गया। भुसियावां टीम ने आठ ओवर में चार विकेट खोकर 89 रन बनाए। नौगावां टीम ने आठ ओवरों में 90 रन बनाकर मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरा मैच मुंशीगंज और त्रिलोकपुर के बीच खेला गया। त्रिलोकपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंशीगंज की टीम निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 95 रन पर सिमट गई। त्रिलोकपुर की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 96 बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान पवन, जय प्रकाश, कमलेश, पंकज आदि उपस्थित रहे। (संवाद)
