{"_id":"6966940e4b2866bacb026fd3","slug":"drainage-system-will-be-built-with-rs-3246-crore-amethi-news-c-96-1-ame1002-156473-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: 32.46 करोड़ से बनेगा ड्रेनेज सिस्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: 32.46 करोड़ से बनेगा ड्रेनेज सिस्टम
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव और जर्जर नालियों की दशकों पुरानी समस्या के समाधान की दिशा में अहम पहल हुई है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने विभिन्न सेक्टरों में आधुनिक आरसीसी कवर्ड ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के लिए 32.46 करोड़ रुपये का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए भेजा है। स्वीकृति मिलने पर करीब 40 वर्ष पुरानी ईंटों से बनी नालियों को हटाकर नई आरसीसी संरचनाओं का निर्माण कराया जाएगा।
नई व्यवस्था लागू होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी। बारिश के दौरान होने वाला जलभराव समाप्त होने से औद्योगिक इकाइयों को राहत मिलेगी। हाल ही में बनी सड़कों पर पानी जमा नहीं होगा, जिससे उनकी मजबूती बनी रहेगी। सफाई की स्थिति बेहतर होने के साथ जलजनित बीमारियों की आशंका भी कम होगी।
प्रस्तावित योजना में मुख्य मार्गों पर पुरानी नालियों की जगह आरसीसी कवर्ड नालियों का निर्माण शामिल है। खुली और क्षतिग्रस्त नालियों को हटाकर पूरी ड्रेनेज प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जाएगा। कार्ययोजना के अनुसार मुख्य सड़क संख्या एक और पांच के आंशिक हिस्से, सड़क संख्या तीन और चार के पूरे हिस्से, रोड नंबर तीन से रोड नंबर चार तक सर्विस रोड के किनारे प्लाट संख्या ए-तीन तक नालियों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा बी सेक्टर-21 में सड़क संख्या चार, 13 और 21 की सभी आंतरिक नालियों को आरसीसी कवर्ड ड्रेन में बदला जाएगा। मुख्य मार्ग संख्या चार-ए से बड़े नाले तक नाली का निर्माण भी योजना में शामिल किया गया है।
प्रस्ताव मंजूर होने के बाद शुरू होगा काम
यूपीसीडा निर्माण खंड-छह जगदीशपुर के सिविल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुरानी और जर्जर नालियों के कारण क्षेत्र में जल निकासी बाधित हो रही थी। प्रस्तावित आरसीसी कवर्ड ड्रेनेज के निर्माण से समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत और टिकाऊ आधारभूत सुविधा मिलेगी, जिससे उद्योगों के संचालन में भी सहूलियत बढ़ेगी। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद काम शुरू होगा।
Trending Videos
नई व्यवस्था लागू होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी। बारिश के दौरान होने वाला जलभराव समाप्त होने से औद्योगिक इकाइयों को राहत मिलेगी। हाल ही में बनी सड़कों पर पानी जमा नहीं होगा, जिससे उनकी मजबूती बनी रहेगी। सफाई की स्थिति बेहतर होने के साथ जलजनित बीमारियों की आशंका भी कम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रस्तावित योजना में मुख्य मार्गों पर पुरानी नालियों की जगह आरसीसी कवर्ड नालियों का निर्माण शामिल है। खुली और क्षतिग्रस्त नालियों को हटाकर पूरी ड्रेनेज प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जाएगा। कार्ययोजना के अनुसार मुख्य सड़क संख्या एक और पांच के आंशिक हिस्से, सड़क संख्या तीन और चार के पूरे हिस्से, रोड नंबर तीन से रोड नंबर चार तक सर्विस रोड के किनारे प्लाट संख्या ए-तीन तक नालियों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा बी सेक्टर-21 में सड़क संख्या चार, 13 और 21 की सभी आंतरिक नालियों को आरसीसी कवर्ड ड्रेन में बदला जाएगा। मुख्य मार्ग संख्या चार-ए से बड़े नाले तक नाली का निर्माण भी योजना में शामिल किया गया है।
प्रस्ताव मंजूर होने के बाद शुरू होगा काम
यूपीसीडा निर्माण खंड-छह जगदीशपुर के सिविल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुरानी और जर्जर नालियों के कारण क्षेत्र में जल निकासी बाधित हो रही थी। प्रस्तावित आरसीसी कवर्ड ड्रेनेज के निर्माण से समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा। इससे औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत और टिकाऊ आधारभूत सुविधा मिलेगी, जिससे उद्योगों के संचालन में भी सहूलियत बढ़ेगी। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद काम शुरू होगा।