{"_id":"69669465515f09502304e974","slug":"villagers-opened-a-front-against-the-ration-dealer-amethi-news-c-96-1-ame1002-156488-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ खोला मोर्चा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:22 AM IST
विज्ञापन
तिलोई तहसील में प्रदर्शन करते खरौली के ग्रामीण। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
तिलोई। बहादुरपुर ब्लॉक के खरौली गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को राशन वितरण में घटतौली का आरोप लगाते हुए पहले गांव में कोटे की दुकान और फिर तिलोई तहसील पहुंच कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मामले की जांच कराकर कोटेदार का अनुबंध पत्र निलंबित करने की मांग की।
खरौली के ग्रामीण मंगलवार को कोटे की दुकान से पॉइंट ऑफ सेल मशीन लेकर तहसील पहुंच गए। रेशमा ने बताया कि राशन के लिए बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने वह सोमवार को कोटेदार के घर गई थीं। तीन बजे तक उन्हें बैठाए रखा गया। बाद में कोटेदार की पत्नी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें भगा दिया।
वृद्धा फूलमता ने कहा कि ई केवाईसी कराने के नाम पर तीन सौ रुपये लिए गए, फिर भी राशन नहीं मिला। प्रेमा देवी ने बताया कि वह चार दिन से राशन लेने के लिए दौड़ लगा रही हैं। एसडीएम तिलोई अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद राशन वितरण में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
खरौली के ग्रामीण मंगलवार को कोटे की दुकान से पॉइंट ऑफ सेल मशीन लेकर तहसील पहुंच गए। रेशमा ने बताया कि राशन के लिए बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने वह सोमवार को कोटेदार के घर गई थीं। तीन बजे तक उन्हें बैठाए रखा गया। बाद में कोटेदार की पत्नी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें भगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वृद्धा फूलमता ने कहा कि ई केवाईसी कराने के नाम पर तीन सौ रुपये लिए गए, फिर भी राशन नहीं मिला। प्रेमा देवी ने बताया कि वह चार दिन से राशन लेने के लिए दौड़ लगा रही हैं। एसडीएम तिलोई अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद राशन वितरण में अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।