{"_id":"6945a6f0c000f678390074f0","slug":"intermediate-practical-exam-will-be-conducted-under-cctv-surveillance-amethi-news-c-96-1-ame1002-154778-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा को नकलविहीन रखने पर जोर दिया जा रहा है। शासन की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी 2026 के बीच कराई जाएंगी।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के 37 राजकीय, 25 सहायता प्राप्त और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में हाईस्कूल के 13,410 बालक और 12,770 बालिकाएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 10,108 बालक और 10,937 बालिकाएं शामिल होंगी। फरवरी में 85 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले इंटरमीडिएट विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।
तिथि घोषित होते ही विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नकल रोकने के उद्देश्य से सचल दल सक्रिय रहेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं की केंद्र में प्रवेश से पहले जांच की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कराई जाएगी।
उधर हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी। व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे।
Trending Videos
शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के 37 राजकीय, 25 सहायता प्राप्त और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेजों में हाईस्कूल के 13,410 बालक और 12,770 बालिकाएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 10,108 बालक और 10,937 बालिकाएं शामिल होंगी। फरवरी में 85 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले इंटरमीडिएट विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तिथि घोषित होते ही विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नकल रोकने के उद्देश्य से सचल दल सक्रिय रहेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं की केंद्र में प्रवेश से पहले जांच की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कराई जाएगी।
उधर हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी। व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क करेंगे।
