{"_id":"695c0e97871b6fa65c0c5b1c","slug":"lawyers-angry-with-sdm-raised-slogans-amethi-news-c-96-1-ame1002-155922-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: एसडीएम से खफा वकीलों ने की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: एसडीएम से खफा वकीलों ने की नारेबाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
मुसाफिरखाना तहसील में प्रदर्शन करते अधिवक्ता। स्रोत : स्थानीय नागरिक
विज्ञापन
मुसाफिरखाना। उपजिलाधिकारी की कार्यशैली से असंतुष्ट अधिवक्ता सोमवार को तख्तियां लेकर कस्बे में पैदल निकल पड़े और जमकर नारेबाजी की। एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को संबोधित 22 सूत्री ज्ञापन सीडीओ सचिन कुमार सिंह को सौंपा। साथ ही आरपार की लड़ाई का एलान किया। बार एसोसिएशन के समर्थन में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अधिवक्ता भी आगे आ गए हैं।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार सुबह करीब 10 बजे अधिवक्ता तख्तियां लेकर तहसील परिसर से निकले। दयानंद गली होते हुए इसौली रोड तक मार्च निकाला गया। कस्बे में एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध दर्ज कराया गया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग दोहराते हुए कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली से जुड़े कई मुद्दों पर लंबे समय से आपत्तियां बनी हुई हैं, जिनका समाधान नहीं हुआ। एसडीएम का व्यवहार ठीक नहीं है।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगदीशपुर, कमरौली, बाजारशुकुल, भाले सुल्तान शहीद स्मारक, मुसाफिरखाना और महिला थाने की पुलिस तैनात रही। एक प्लाटून पीएसी भी मुस्तैद रही। प्रदर्शन में केके सिंह, राजीव तिवारी, सोम प्रकाश मिश्रा, राजन सिंह, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर भी समर्थन में
अधिवक्ताओं के समर्थन में दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों ने कार्य का बहिष्कार किया। इसके चलते रजिस्ट्री का काम ठप रहा। उपनिबंधक अनुपम के अनुसार रजिस्ट्री न होने से लगभग 12 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।
सीडीओ ने दिया आश्वासन
मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह संपूर्ण समाधान दिवस में मुसाफिरखाना तहसील आए थे। उन्होंने बताया कि शिकायतों की बिंदुवार जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अंतिम निर्णय करेंगे। बार अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगें और आपत्तियां रखेगा।
इंसेट
हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का समर्थन
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के समर्थन में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अधिवक्ता मोहित बजाज सहित अन्य अधिवक्ता अमेठी पहुंचे। उन्होंने भी एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिवक्ता पीड़ितों के न्याय के लिए आवाज उठाते हैं, जबकि अधिकारियों का व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
बार एसोसिएशन अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार सुबह करीब 10 बजे अधिवक्ता तख्तियां लेकर तहसील परिसर से निकले। दयानंद गली होते हुए इसौली रोड तक मार्च निकाला गया। कस्बे में एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध दर्ज कराया गया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग दोहराते हुए कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली से जुड़े कई मुद्दों पर लंबे समय से आपत्तियां बनी हुई हैं, जिनका समाधान नहीं हुआ। एसडीएम का व्यवहार ठीक नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगदीशपुर, कमरौली, बाजारशुकुल, भाले सुल्तान शहीद स्मारक, मुसाफिरखाना और महिला थाने की पुलिस तैनात रही। एक प्लाटून पीएसी भी मुस्तैद रही। प्रदर्शन में केके सिंह, राजीव तिवारी, सोम प्रकाश मिश्रा, राजन सिंह, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर भी समर्थन में
अधिवक्ताओं के समर्थन में दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडरों ने कार्य का बहिष्कार किया। इसके चलते रजिस्ट्री का काम ठप रहा। उपनिबंधक अनुपम के अनुसार रजिस्ट्री न होने से लगभग 12 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ।
सीडीओ ने दिया आश्वासन
मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह संपूर्ण समाधान दिवस में मुसाफिरखाना तहसील आए थे। उन्होंने बताया कि शिकायतों की बिंदुवार जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जाएगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अंतिम निर्णय करेंगे। बार अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगें और आपत्तियां रखेगा।
इंसेट
हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का समर्थन
बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के समर्थन में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के अधिवक्ता मोहित बजाज सहित अन्य अधिवक्ता अमेठी पहुंचे। उन्होंने भी एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिवक्ता पीड़ितों के न्याय के लिए आवाज उठाते हैं, जबकि अधिकारियों का व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की।