UP : अमेठी पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक, बोले-यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो
महाप्रबंधक ने कहा कि इन विकास कार्यों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और स्टेशन की छवि और बेहतर होगी।
विस्तार
लखनऊ–प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर बुधवार दोपहर रेलवे महाप्रबंधक अनिल वर्मा गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं और सुंदरीकरण से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए जाएं, ताकि यात्रियों को आवागमन में आसानी हो।
महाप्रबंधक के साथ डीआरएम लखनऊ सुनील कुमार वर्मा और अन्य रेल अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर के बाहर जलभराव की समस्या का समाधान करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म क्षेत्र का उच्चीकरण कराया जाएगा, जिससे बरसात में पानी भरने की समस्या खत्म होगी। साथ ही स्टेशन के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर का निर्माण कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाया जाएगा।
महाप्रबंधक ने कहा कि इन विकास कार्यों से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और स्टेशन की छवि और बेहतर होगी। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को यात्री सुविधाओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक अमेठी रेलवे स्टेशन भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन को आधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है और यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।