{"_id":"691e157cb82d63136b08b0da","slug":"opening-the-gate-of-a-moving-car-injuring-the-bike-rider-dragging-him-500-meters-for-protesting-amethi-news-c-96-1-ame1002-152650-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: चलती कार का खोला गेट, बाइक सवार घायल, विरोध करने पर 500 मीटर घसीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: चलती कार का खोला गेट, बाइक सवार घायल, विरोध करने पर 500 मीटर घसीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। रायबरेली–अयोध्या हाईवे पर नौडाड के पास कार सवारों ने दाहिनी तरफ का गेट अचानक खोल दिया। कार को ओवरटेक करते समय बाइक सवार गेट से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक व उनकी चाची घायल हो गए। युवक जब कार सवार लोगों को उलाहना देने गया तो बात और बढ़ गई। कार सवार घायल युवक को करीब 500 मीटर घसीटते हुए ले गए और फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घायल महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मोहनगंज के पूरे डूबर मजरे गडेहरी निवासी सर्वजीत (25) बुधवार दोपहर बाइक से अपनी चाची मालती (50) के साथ जगदीशपुर के उरुवा निवासी मामा सुनील के घर से लौट रहे थे। सर्वजीत के मुताबिक, नौडाड के पास आगे चल रही कार का गेट अचानक खोल दिया गया। गेट से बाइक टकरा गई, जिसके चलते चाची-भतीजा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सर्वजीत ने उलाहना दी तो कार सवार भागने लगे।
उन्होंने पकड़ना चाहा तो उनका एक हाथ कार के गेट में फंस गया। कार सवारों ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे करीब 500 मीटर तक घसीटा। राहगीरों के पीछा करने पर कार रोकी। कार सवारों ने उन्हें धमकाया और फिर रायबरेली की तरफ भाग गए। राहगीरों ने सर्वजीत और उनकी चाची को ट्राॅमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हेलमेट होने से सर्वजीत के सिर पर चोट नहीं आई है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
Trending Videos
मोहनगंज के पूरे डूबर मजरे गडेहरी निवासी सर्वजीत (25) बुधवार दोपहर बाइक से अपनी चाची मालती (50) के साथ जगदीशपुर के उरुवा निवासी मामा सुनील के घर से लौट रहे थे। सर्वजीत के मुताबिक, नौडाड के पास आगे चल रही कार का गेट अचानक खोल दिया गया। गेट से बाइक टकरा गई, जिसके चलते चाची-भतीजा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सर्वजीत ने उलाहना दी तो कार सवार भागने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पकड़ना चाहा तो उनका एक हाथ कार के गेट में फंस गया। कार सवारों ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे करीब 500 मीटर तक घसीटा। राहगीरों के पीछा करने पर कार रोकी। कार सवारों ने उन्हें धमकाया और फिर रायबरेली की तरफ भाग गए। राहगीरों ने सर्वजीत और उनकी चाची को ट्राॅमा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हेलमेट होने से सर्वजीत के सिर पर चोट नहीं आई है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।