अमेठी सिटी। माधोपुर–हरदोइया–पूरबबेसरा मार्ग का कुछ हिस्सा पहले ही चौड़ा हो चुका है। अब 8:400 किलोमीटर से 15:800 किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण को भी शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 15.45 करोड़ की धनराशि जारी हो गई है। इसी धनराशि से चौड़ीकरण के साथ पांच साल तक सड़क की देखभाल भी की जाएगी।
यह मार्ग जिला मुख्यालय के साथ गढ़ामाफी धाम को जोड़ता है। आसपास के कई गांवों के लोग रोज इसी रास्ते से गुजरते हैं। माधवपुर, दुर्गापुर, गोसाई का पुरवा, बंजारा, गढ़ामाफी, जुड़ियापुर, हालपुर, बाबू का पुरवा, सरैया, राजापुर कौहार, फरहदिया, लक्ष्मी नगर, मिश्र का पुरवा, दुलापुर कला, शाहगढ़, गुलाल का पुरवा, खुड़ियापुर, उसमापुर, कसरावा, मंगल पांडेय का पुरवा, दयाराम पांडेय का पुरवा, तरसड़ा, पूरे बेनी पाठक, डारीडीहा, हरदोइया और पूरबबेसरा के लोग इस मार्ग पर निर्भर हैं। सड़क खराब होने से ग्रामीण, छात्र, कर्मचारी और दुकानदार लंबे समय से परेशानी उठा रहे हैं। मंगलवार और शनिवार को गढ़ामाफी स्थित हनुमान प्रतिमा के दर्शन के लिए अधिक भीड़ पहुंचती है, जिससे कई बार जाम लग जाता है। इसी कारण गांवों के लोगों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मार्ग सुधार की मांग की थी।
मानक के अनुसार होगा काम
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है। काम मानक के अनुसार शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जारी धनराशि से चौड़ीकरण के साथ पांच साल तक सड़क की देखभाल भी की जाएगी।