{"_id":"691e162275d3b1970f05eaf8","slug":"the-miscreants-looted-jewellery-worth-rs-6-lakh-from-a-bullion-trader-amethi-news-c-96-1-ame1002-152657-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लूटे छह लाख के आभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लूटे छह लाख के आभूषण
विज्ञापन
संग्रामपुर में हुई लूट के बाद विशेषरगंज चौराहे के पास जांच करते पुलिसकर्मी।
- फोटो : संग्रामपुर में हुई लूट के बाद विशेषरगंज चौराहे के पास जांच करते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
अमेठी। संग्रामपुर के थरिया बड़गांव के पास मंगलवार शाम बाइक सवार छह बदमाशों ने सराफा व्यवसायी पर तमंचे की बट से हमला करके लगभग छह लाख रुपये के जेवर लूट लिए। देर शाम लूट की सूचना पर भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई। बुधवार को लूट की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जांच शुरू की गई। हालांकि, पुलिस वारदात को संदिग्ध बताकर पीड़ित व्यवसायी को झूठा साबित करने की कोशिश में लगी है।
बड़गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ पुन्नू सोनी की विशेषरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। थरिया बड़गांव के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से लगभग 50 मीटर पहले तीन बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पुन्नू के अनुसार, बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। एक बदमाश ने उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। उसी बदमाश ने बाइक की डिकी खोलने का प्रयास किया।
विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले। बैग में करीब छह लाख के आभूषण थे। वारदात के बाद व्यवसायी ने विशेषरगंज में मौजूद पुलिसकर्मियों को सारा घटनाक्रम बताया।
घटनास्थल पर छोड़ गए पुलिसकर्मी
पीड़ित व्यवसायी पुन्नू सोनी का कहना है कि लिखित शिकायत लेने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें घटनास्थल के पास छोड़ कर चले गए। पुलिस ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी की। उसी समय सक्रियता दिखाई जाती तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे। बुधवार को मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो पुलिस जांच में जुटी। संग्रामपुर इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह एसओजी टीम के साथ विशेषरगंज चौराहा और थरिया बड़गांव मार्ग पर कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते रहे। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत मिल गई है। वारदात हुई होगी तो रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
कालीमाई तिराहे का कैमरा बंद, जांच प्रभावित
विशेषरगंज के कालीमाई तिराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा काफी समय से बंद है। कैमरा चालू न होने से पुलिस को बदमाशों की पहचान में परेशानी हो रही है। जांच के दौरान सीओ मनोज कुमार मिश्र ने कैमरा बंद पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई।
Trending Videos
बड़गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ पुन्नू सोनी की विशेषरगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। थरिया बड़गांव के पास बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से लगभग 50 मीटर पहले तीन बाइकों पर आए छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पुन्नू के अनुसार, बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। एक बदमाश ने उनका मोबाइल छीनकर फेंक दिया। उसी बदमाश ने बाइक की डिकी खोलने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले। बैग में करीब छह लाख के आभूषण थे। वारदात के बाद व्यवसायी ने विशेषरगंज में मौजूद पुलिसकर्मियों को सारा घटनाक्रम बताया।
घटनास्थल पर छोड़ गए पुलिसकर्मी
पीड़ित व्यवसायी पुन्नू सोनी का कहना है कि लिखित शिकायत लेने के बाद पुलिसकर्मी उन्हें घटनास्थल के पास छोड़ कर चले गए। पुलिस ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी की। उसी समय सक्रियता दिखाई जाती तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे। बुधवार को मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो पुलिस जांच में जुटी। संग्रामपुर इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह एसओजी टीम के साथ विशेषरगंज चौराहा और थरिया बड़गांव मार्ग पर कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते रहे। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत मिल गई है। वारदात हुई होगी तो रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
कालीमाई तिराहे का कैमरा बंद, जांच प्रभावित
विशेषरगंज के कालीमाई तिराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा काफी समय से बंद है। कैमरा चालू न होने से पुलिस को बदमाशों की पहचान में परेशानी हो रही है। जांच के दौरान सीओ मनोज कुमार मिश्र ने कैमरा बंद पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई।