शाहगढ़। जगदीशपुर-गौरीगंज मार्ग पर बासूपुर मोड़ के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गौरीगंज के पूरे मिश्र मऊ गांव निवासी राजकुमार (37) और उनके भतीजे फूलचंद्र (25) की मौत हो गई। चाचा-भतीजे की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर वाहन और चालक की तलाश शुरू की है।
मुकेश के मुताबिक उनके पिता राजकुमार और चचेरे भाई फूलचंद्र मंगलवार को मजदूरी करने गौरीगंज गए थे। देर रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बासूपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चाचा-भतीजे ने हेलमेट पहना था, लेकिन वाहन उनके ऊपर से गुजरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मुकेश की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गांव में मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राजकुमार की मौत के बाद उनकी पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे मुकेश और आदर्श, बेटी सोनी और शिवांशी पिता की मौत से व्यथित हैं। फूलचंद्र की मौत की सूचना पर उसकी मां प्रेमा देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। होश में आते ही बेटे के बारे में पूछ रही थी। मां को बिलखता देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। पिता राम खेलावन गमगीन होकर कह रहे थे कि बुढ़ापे का सहारा छिन गया। फूलचंद्र की पत्नी आरती लगातार रो रही हैं। बेटी प्राची और रुचि मां को रोते देख खुद भी फफक पड़ती हैं। फूलचंद्र की बहनें गुड़िया, ज्योति, सुंदरी, लक्ष्मी और प्रभावती एकलौते भाई की मौत से बेहाल हैं। ग्रामीण और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं। चाचा-भतीजे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।