{"_id":"695c0f2e433cfd451602a364","slug":"senior-leaders-will-join-rahul-and-priyanka-in-the-congress-mega-rally-amethi-news-c-96-1-lu11010-155938-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: कांग्रेस की महारैली में राहुल व प्रियंका संग जुटेंगे कद्दावर नेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: कांग्रेस की महारैली में राहुल व प्रियंका संग जुटेंगे कद्दावर नेता
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गांधी परिवार यानी सोनिया, राहुल और प्रियंका के इसी माह अमेठी आने की संभावना है। कांग्रेस की तिलोई विधानसभा में महारैली प्रस्तावित है, जिसमें गांधी परिवार के अलावा पार्टी के कई कद्दावर नेता भी शिरकत करेंगे। महारैली में मनरेगा के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा जाएगा। साथ ही आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जाएगा।
वर्तमान समय में यूपी में रायबरेली और अमेठी के अलावा सीतापुर, सहारनपुर, बाराबंकी और प्रयागराज में कांग्रेस के सांसद हैं। ये सभी सांसद भी महारैली में शामिल होंगे। कांग्रेस 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम चलाने जा रही है। उसी कड़ी में ये कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। महारैली के सफल आयोजन के लिए नौ जनवरी को अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा गौरीगंज आ रहे हैं। वह दो से तीन दिन यहां रुककर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि क्योंकि रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का खास लगाव रहा है, इसलिए महारैली में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी और प्रियंका के आने की भी प्रबल संभावना है। महारैली में केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने के साथ ही आगामी चुनावों को लेकर भी संगठन काे जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही सपा से गठबंधन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन जगदीशपुर और अमेठी सीट पर कांग्रेसी नेता दावेदारी करने के लिए तैयार बैठे हैं।
सांसद किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि महारैली तिलोई विधानसभा के फुरसतगंज कस्बे के आसपास कराई जानी है। इसमें अमेठी के अलावा रायबरेली की जनता की भी सहभागिता रहेगी। जनवरी के आखिरी सप्ताह में महारैली होनी है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस महारैली में रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
Trending Videos
वर्तमान समय में यूपी में रायबरेली और अमेठी के अलावा सीतापुर, सहारनपुर, बाराबंकी और प्रयागराज में कांग्रेस के सांसद हैं। ये सभी सांसद भी महारैली में शामिल होंगे। कांग्रेस 10 जनवरी से 25 फरवरी तक देशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम चलाने जा रही है। उसी कड़ी में ये कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। महारैली के सफल आयोजन के लिए नौ जनवरी को अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा गौरीगंज आ रहे हैं। वह दो से तीन दिन यहां रुककर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि क्योंकि रायबरेली और अमेठी से गांधी परिवार का खास लगाव रहा है, इसलिए महारैली में राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी और प्रियंका के आने की भी प्रबल संभावना है। महारैली में केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने के साथ ही आगामी चुनावों को लेकर भी संगठन काे जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही सपा से गठबंधन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन जगदीशपुर और अमेठी सीट पर कांग्रेसी नेता दावेदारी करने के लिए तैयार बैठे हैं।
सांसद किशोरीलाल शर्मा ने बताया कि महारैली तिलोई विधानसभा के फुरसतगंज कस्बे के आसपास कराई जानी है। इसमें अमेठी के अलावा रायबरेली की जनता की भी सहभागिता रहेगी। जनवरी के आखिरी सप्ताह में महारैली होनी है, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस महारैली में रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।