{"_id":"692c9582ad03cf79e409a106","slug":"sir-deadline-should-be-extended-amethi-news-c-96-1-ame1022-153409-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई जाए
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय में प्रेसवार्ता करते सपा नेता। स्त्रोत : पार्टी
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज स्थित सपा कार्यालय में रविवार को सपा की जिला एसआईआर प्रभारी लीलावती कुशवाहा ने विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मीडियाकर्मियों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर फॉर्म भरवाने के लिए समय कम दिया है।
इस वजह से अब तक लगभग 40 प्रतिशत फॉर्म न तो बांटे जा सके हैं और न ही भर पाए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोग खेती-किसानी, शादी-विवाह और अन्य जरूरी कार्यों में व्यस्त हैं। इससे बूथ स्तर पर एसआईआर प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से कम से कम छह महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग की।
सपा के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि समय सीमा बेहद कम होने की वजह से बीएलओ और कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव बढ़ा है। चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि समय बढ़ाकर जनता को राहत दे। इस मौके पर जिला मंत्री अरशद अहमद, प्रवक्ता राजेश मिश्रा, अनीशुल रहमान, राजेंद्र चौधरी, राम सिंह यादव, सोनू अंसारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इस वजह से अब तक लगभग 40 प्रतिशत फॉर्म न तो बांटे जा सके हैं और न ही भर पाए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोग खेती-किसानी, शादी-विवाह और अन्य जरूरी कार्यों में व्यस्त हैं। इससे बूथ स्तर पर एसआईआर प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से कम से कम छह महीने का अतिरिक्त समय देने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि समय सीमा बेहद कम होने की वजह से बीएलओ और कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव बढ़ा है। चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि समय बढ़ाकर जनता को राहत दे। इस मौके पर जिला मंत्री अरशद अहमद, प्रवक्ता राजेश मिश्रा, अनीशुल रहमान, राजेंद्र चौधरी, राम सिंह यादव, सोनू अंसारी आदि मौजूद रहे।