{"_id":"69387a4276dff5b2160e0a28","slug":"statement-of-the-warden-in-charge-of-kasturba-vidyalaya-recorded-amethi-news-c-96-1-ame1002-154100-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन के बयान दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन के बयान दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाजारशुकुल में प्रभारी वार्डन नीतू श्रीवास्तव, शिक्षिका अर्चना बौद्ध और रंजना देवी के बीच हुए विवाद की जांच शुरू हो गई है। बीईओ ममता सरकार, पूजा सिंह और शिवकुमार यादव की टीम ने नीतू श्रीवास्तव के बयान दर्ज कर प्रक्रिया आगे बढ़ाई। विद्यालय में शिक्षण कार्य पुनः प्रारंभ हो चुका है। मंगलवार को 65 छात्राएं उपस्थित रहीं।
जांच टीम बुधवार को शिक्षिकाओं अर्चना बौद्ध और रंजना देवी के बयान दर्ज करेगी। इसके उपरांत छात्राओं और अंशकालिक शिक्षिका के कथन एकत्र किए जाएंगे। टीम सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण कर संपूर्ण तथ्यों का सत्यापन भी करेगी। समिति को सात दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूर्ण होने पर दोषी पाई गई शिक्षिका पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Trending Videos
जांच टीम बुधवार को शिक्षिकाओं अर्चना बौद्ध और रंजना देवी के बयान दर्ज करेगी। इसके उपरांत छात्राओं और अंशकालिक शिक्षिका के कथन एकत्र किए जाएंगे। टीम सीसीटीवी फुटेज का परीक्षण कर संपूर्ण तथ्यों का सत्यापन भी करेगी। समिति को सात दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच पूर्ण होने पर दोषी पाई गई शिक्षिका पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन