{"_id":"697510b202d900bd1e086f94","slug":"the-land-leased-was-occupied-by-the-powerful-amethi-news-c-96-1-ame1002-157312-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पट्टे की जमीन पर दबंगों ने कर लिया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पट्टे की जमीन पर दबंगों ने कर लिया कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
बाजारशुकुल थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में सुनवाई करते दिवासधिकारी। संवाद
विज्ञापन
अमेठी। भूमि विवाद और अन्य समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस आयोजित हुआ। मतदाता सूची की जांच और एसआईआर कार्य के चलते राजस्व विभाग के अधिकारी अधिकांश थानों में मौजूद नहीं रहे। इसके बाद भी थाना प्रभारियों ने लेखपालों की मदद से फरियादियों की शिकायतें सुनीं।
गौरीगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर जिलेदार यादव की मौजूदगी में मानमतीपुर निवासी पुटुली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके नाम दर्ज पट्टे की भूमि पर गांव के एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर गेहूं की बोआई कर दी। पीड़ित ने बताया कि पैमाइश के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। इस मामले में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए।
माधवपुर वार्ड निवासी आमिना ने साझेदारी की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार निर्माण कार्य से आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस प्रकरण में भी जांच टीम भेजी गई। पठानपुर निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य ने करीब 70 वर्षों से उपयोग में रहे कच्चे रास्ते को दीवार बनाकर बंद किए जाने का मामला उठाया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। मिश्रौली वार्ड निवासी कड़ेदीन ने भी भूमि पर कब्जा और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। समाधान दिवस में 10 प्रकरण सामने आए, जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
बाजारशुकुल के बूबूपुर के पूरे लाला गांव निवासी बरसाना देवी ने थाना समाधान दिवस में खाते की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि मकान के सामने खाली पड़ी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा और राजस्व निरीक्षक संतराम ने समस्या सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Trending Videos
गौरीगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर जिलेदार यादव की मौजूदगी में मानमतीपुर निवासी पुटुली ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके नाम दर्ज पट्टे की भूमि पर गांव के एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर गेहूं की बोआई कर दी। पीड़ित ने बताया कि पैमाइश के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया। इस मामले में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
माधवपुर वार्ड निवासी आमिना ने साझेदारी की भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार निर्माण कार्य से आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस प्रकरण में भी जांच टीम भेजी गई। पठानपुर निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य ने करीब 70 वर्षों से उपयोग में रहे कच्चे रास्ते को दीवार बनाकर बंद किए जाने का मामला उठाया, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है। मिश्रौली वार्ड निवासी कड़ेदीन ने भी भूमि पर कब्जा और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई। समाधान दिवस में 10 प्रकरण सामने आए, जिनमें से तीन का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।
बाजारशुकुल के बूबूपुर के पूरे लाला गांव निवासी बरसाना देवी ने थाना समाधान दिवस में खाते की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि मकान के सामने खाली पड़ी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा और राजस्व निरीक्षक संतराम ने समस्या सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
