{"_id":"695d594504c17bfda30f95d6","slug":"two-people-including-a-college-clerk-died-in-a-road-accident-amethi-news-c-96-1-ame1002-156034-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सड़क हादसे में कॉलेज के लिपिक सहित दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सड़क हादसे में कॉलेज के लिपिक सहित दो की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
अमेठी बाइपास पर हादसे के बाद खड़ा ट्रक। स्रोत्र स्थानीय नागरिक
विज्ञापन
अमेठी। कस्बे में बाईपास पर मंगलवार रात ट्रक की चपेट में स्कूटी आ गई। हादसे में एसडीएम कॉलोनी निवासी इंटर कॉलेज के लिपिक दिग्विजय सिंह (45) और बघवरिया कटराफूलकुबर निवासी मोनू यादव (28) की मौत हो गई। वहीं बघवरिया कटराफूलकुबर गांव निवासी शिवनाथ (32) हादसे में घायल हो गए।
त्रिवेणी सिंह के मुताबिक उनका बेटा दिग्विजय सिंह सुल्तानपुर के धम्मौर स्थित हनुमंत इंटर कॉलेज में लिपिक पद पर कार्यरत था। मंगलवार शाम बेटा दिग्विजय सिंह अपने दोस्त बघवरिया कटराफूलकुबर निवासी मोनू यादव और शिवनाथ के साथ किसी काम से स्कूटी से शहर की ओर गए थे। बाईपास पर प्रतापगढ़ मार्ग के समीप तेज पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तीनों को सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दिग्विजय सिंह और मोनू को मृत घोषित कर दिया। शिवनाथ की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है
Trending Videos
त्रिवेणी सिंह के मुताबिक उनका बेटा दिग्विजय सिंह सुल्तानपुर के धम्मौर स्थित हनुमंत इंटर कॉलेज में लिपिक पद पर कार्यरत था। मंगलवार शाम बेटा दिग्विजय सिंह अपने दोस्त बघवरिया कटराफूलकुबर निवासी मोनू यादव और शिवनाथ के साथ किसी काम से स्कूटी से शहर की ओर गए थे। बाईपास पर प्रतापगढ़ मार्ग के समीप तेज पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने तीनों को सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दिग्विजय सिंह और मोनू को मृत घोषित कर दिया। शिवनाथ की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है