{"_id":"695d60aca760759dd6025870","slug":"up-board-practical-exams-to-be-held-from-24th-amethi-news-c-96-1-ame1002-156021-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : 24 से होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : 24 से होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से प्रस्तावित है, इसलिए पहले प्रैक्टिकल कराए जाएंगे। बोर्ड की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिले के सभी इंटर कॉलेजों में एक फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
परीक्षा से पहले प्रधानाचार्यों को पाठ्यक्रम पूर्ण कराने और विद्यार्थियों का रिवीजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को यह भी कहा गया है कि विषयवार प्रैक्टिकल की तैयारी समय से पूरी कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिले में 37 राजकीय, 25 सहायता प्राप्त और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेज संचालित हैं। इन विद्यालयों में हाईस्कूल के 25,620 और इंटरमीडिएट के 22,713 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जांच टीम गठित की जाएगी। यह टीम विद्यालयों में प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करेगी। उपकरणों की उपलब्धता, उनकी कार्यशील स्थिति और रसायनों की व्यवस्था को परखा जाएगा। इसका उद्देश्य परीक्षा के समय विद्यार्थियोंको प्रयोग संबंधी दिक्कत से बचाना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानाचार्यों को प्रयोगशालाओं में आवश्यक केमिकल, उपकरण और संसाधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
परीक्षा से पहले प्रधानाचार्यों को पाठ्यक्रम पूर्ण कराने और विद्यार्थियों का रिवीजन कराने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को यह भी कहा गया है कि विषयवार प्रैक्टिकल की तैयारी समय से पूरी कराई जाए, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिले में 37 राजकीय, 25 सहायता प्राप्त और 186 वित्तविहीन इंटर कॉलेज संचालित हैं। इन विद्यालयों में हाईस्कूल के 25,620 और इंटरमीडिएट के 22,713 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जांच टीम गठित की जाएगी। यह टीम विद्यालयों में प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करेगी। उपकरणों की उपलब्धता, उनकी कार्यशील स्थिति और रसायनों की व्यवस्था को परखा जाएगा। इसका उद्देश्य परीक्षा के समय विद्यार्थियोंको प्रयोग संबंधी दिक्कत से बचाना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानाचार्यों को प्रयोगशालाओं में आवश्यक केमिकल, उपकरण और संसाधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।