{"_id":"69751038481afa52ce0ff590","slug":"uproar-in-sdm-court-during-recording-of-statement-of-teenager-amethi-news-c-96-1-ame1002-157352-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: एसडीएम कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज के समय हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: एसडीएम कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज के समय हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलोई। जायस पुलिस की ओर से शनिवार को लापता किशोरी का पता लगाने के बाद उसे उपजिलाधिकारी न्यायालय में बयान दर्ज कराने ले जाने पर अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरु किया। आरोप है कि मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के बावजूद किशोरी को बयान के लिए ले जाने से पहले उसके घरवालों को सूचना नहीं दी। यह जानकारी मिलते ही तहसील परिसर में अधिवक्ताओं में नाराजगी फैल गई और कुछ ही देर में अफरातफरी की स्थिति बन गई।
जायस के एक गांव की किशोरी 26 दिसंबर से लापता थी। पुलिस ने उसे तलाश करने के बाद उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की। जब यह जानकारी सामने आई कि मामला दो समुदाय से जुड़ा है तो अधिवक्ता भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने का आरोप लगाया। विरोध बढ़ने पर कुछ अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की स्थिति बन गई। यह देख आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रकरण लव जेहाद से जुड़ा है और पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही थी। तहसील प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आश्वासन पर अधिवक्ता शांत हुए। थाना प्रभारी जायस अमरेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर निगोहा निवासी फैज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के समय एबी सिंह, रण विजय सिंह, अरविंद शुक्ला, पंकज अवस्थी, विवेक पांडेय, अंशुमान बाजपेई, श्याम मूर्ति यादव, अरविंद पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
जायस के एक गांव की किशोरी 26 दिसंबर से लापता थी। पुलिस ने उसे तलाश करने के बाद उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की। जब यह जानकारी सामने आई कि मामला दो समुदाय से जुड़ा है तो अधिवक्ता भड़क गए। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने का आरोप लगाया। विरोध बढ़ने पर कुछ अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की स्थिति बन गई। यह देख आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि यह प्रकरण लव जेहाद से जुड़ा है और पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही थी। तहसील प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आश्वासन पर अधिवक्ता शांत हुए। थाना प्रभारी जायस अमरेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर निगोहा निवासी फैज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के समय एबी सिंह, रण विजय सिंह, अरविंद शुक्ला, पंकज अवस्थी, विवेक पांडेय, अंशुमान बाजपेई, श्याम मूर्ति यादव, अरविंद पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
