सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   21.85 crore rupees will be used in cities and 20.4 crore rupees in villages.

Amroha News: शहरों में 21.85 करोड़ और गांवों में 20.4 करोड़ से होंगे कार्य

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
21.85 crore rupees will be used in cities and 20.4 crore rupees in villages.
विज्ञापन
अमरोहा। जिले की ग्राम पंचायत और नगर निकायों में भरपूर विकास कार्य हो सकेंगे। इसके लिए शासन में 20.40 करोड़ रुपये ग्राम पंचायतों और 21.85 करोड़ रुपये नगर निकायों को आवंटित किए हैं। यह धनराशि अनटाइड व टाइड फंड ग्रांट के तहत दी गई है। जल्द ही गांवों और शहरों में अधूरे पड़े सड़क, नाले और नालियों के काम पूरे हो सकेंगे।
Trending Videos


अमरोहा जिले में बछरायूं, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा, हसनपुर नगर पालिका और जोया, उझारी, नौगांवा सादात व सैदनगली नगर पंचायतें हैं। शासन ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के साथ जिले की नगर निकायों के लिए टाइड व अनटाइड बुनियादी अनुदान की पहली किश्त जारी की है। इससे निकायों में लंबे समय से रुके विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। निकाय टाइड धनराशी को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एयर क्वालिटी कंट्रोल मैनेजमेंट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पाइपलाइन कनेक्शन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि पर खर्च कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा अनटाइड धनराशी का उपयोग सड़क व नाला निर्माण, पार्कोका रखरखाव, सौंदर्याकरण, प्रकाश व्यवस्था आदि पर किया जाएगा। कुल मिलाकर 21.85 करोड़ रुपये से जिले के आठ निकायों में विकास कार्य पूरी रफ्तार से किए जा सकेंगे। हालांकि, सैदनगली नगर पंचायत को धनराशि मिलने के संबंध में अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं हैं।

इसके अलावा पंचायती राज विभाग से जुड़े ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सीधे शासन से धनराशि मिलती हैं। इनमें राज्य वित्त आयोग, 15वां वित्त आयोग आदि मदों के तहत धनराशि आवंटित होती है। 15वें वित्त द्वारा संस्तुत अनुदान के रूप में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 20.40 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। इससे ग्राम पंचायतों में निर्माण व विकास कार्य कराए जाएंगे। धनराशि के अभाव में अब ग्राम पंचायतों का विकास प्रभावित नहीं होगा। ग्राम पंचायतों में शासन की गाइड लाइन के तहत निर्माण कार्य कराने होंगे। वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले धनराशि निर्माण व विकास कार्यों पर खर्च करनी होगी।

15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टाइड फंड ग्रांट की प्रथम किश्त प्राप्त मिली है। आवंटित धनराशि से ग्राम पंचायतों के विकास कराए जाएंगे।- पारुल सिसौदिया, डीपीआरओ



15वें वित्त आयोग की से शहर में रुके विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी। इसके बाद विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर निकायों में लंबे समय से रुके विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी। - डॉ. बृजेश कुमार, ईओ नगर पालिका अमरोहा

किस निकाय को मिली कितनी धनराशि

निकाय धनराशी

बछरायूं 1,38,01,723

मंडी धनौरा 1,23,12,013

गजरौला 2,27,39,983

अमरोहा 11,59,92,908

हसनपुर 2,42,73,508

जोया 73,46,314

उझारी 92,88,779

नौगावां सादात 1,28,08,585

नोट: निकायों की धनराशि लाखों में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed